जयपुर मे 15 वीं मंजिल पर गांजे कि खेती करते पकड़ा गया इजरायल का नागरिक ।
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर में बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर गांजे की खेती कर रहा था इजरायल का नागरिक, यूं पकड़ा गया। देशकादपॅण . न्यूज, March 27 2020, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर गांजे की खेती किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोपी इजरायल का नागरिक है। जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से गांजे एक हजार 80 पौधे बरामद किए हैं। जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एलोन मोली इजरायल के सगोला का रहने वाला है। बुधवार शाम को सूचना मिली कि एलोन मोली जयपुर के महापुरा रोड स्थित महिला निर्वाण अपार्टमेंट की 15वीं पर इजरायली पद्वति से गांजे की खेती कर रहा है। A citizen of Israel Hemp farming on the 15th floor in Jaipur इस टीम ने की कार्रवाई इस पर डीसीपी विमल सिंह, इंस्पेक्टर लखन खटाना और सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने अपार्टमेंट में दबिश दी और 1080 पौधे जब्त कर वहां खेती कर रहे एलोन मोली को गिरफ्तार किया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोली ने यहां किराए पर जगह ले रखी थी। पुलिस अब अपार्टमेंट के मालिक से भी पूछताछ करेगी। अमेरिका से मंगवाया बीज जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि मोली ने 600 डॉलर का अमेरिका से ऑनलाइन बीज और खाद ऑनलाइन मंगवाया था। पौधों के लिए गमले लगा रखे थे। प्रत्येक गमले पर सोलर लाइट और ड्रीप लगा रही थी, जो फुल ऑटोमेटिक संचालित थी। आरोपी शहर के भांकरोटा व राजापार्क में दो फ्लैट 37 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर ले रखे हैं। राजापार्क वाले फ्लैट में खुद रहता है। सोसायटी के लोगों को ग्रीन हाउस बताता था और ये भी बताया कि में इजरायल का कृषि वैज्ञानिक हूं और पौधों पर रिसर्च कर रहा हूं। 4 लाख रु. किलो में बेचता था गांजा आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि गांजा तैयार होने के बाद आरोपी 10-10 ग्राम के पैकेट बनाकर बेचता था। पुलिस ने वहां से इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला है। आरोपी 2004 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। फिर फर्नीचर का काम करने लगा। आखिरी बार दिसम्बर में आया था और वर्तमान में गांजे की खेती करता पकड़ा गया। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment