जयपुर के जयसिंहपुरा खोल क्षेत्र में 21 लोगों ने मिलकर भुखे को खाना खिलाया।
www.deshkadarpannews.com. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी पंडा की प्याऊ में सैनी कॉलोनी के 21 लोगो ने मिलकर कोरोना आर्थिक मदद समिति के लिए भूखे लोगो को खाने की व्यवस्था करने के लिए समिति बनाई गई है जो कि मानवता की सच्ची सेवा है इन्होंने बताया कि बताया कि हम 21 जने हम आपस मे सर्वसहमहति से यहां के हालात लोगो के पास राशन, आटा घर जाकर व भूखे लोगो को बनाकर खिलाएंगे सभी लोगो के सहयोग से यह सहायता राशि इकट्ठा की जा रही है। क्योंकि देखने में आया है कि आखिर एनजीओ गए कहां
देश में लॉक डाउन ,जनहित में काम ग्रामीण जनता व भामाशाह कर रहे हैं
देश में लॉक डाउन को लेकर सभी लोग चिंतित नजर आ रहे है लॉक डाउन चल रहा है । बाहर राज्यों की जनता अपने घरों को लौट रही है ,मगर इस संकट की घड़ी में एनजीओ लुप्त होते नजर आ रहे हैं । जयसिंह पूरा खोर के लोगों ने बताया कि एनजीओ हर एक तरह से सरकार की मदद लेकर काम करते थे । मगर अब लुप्त हैं । आखिर एनजीओ गए कहां । लोगों का मानना है कि इस संकट की घड़ी में एनजीओ को खुलकर जनता के सामने आना चाहिए । बड़ी अजीब विडम्बना है कि सरकार से कमाई करने के लिए एनजीओ धूमते नजर आते थे मग़र इस विपत्ति में गायब होते नजर आ रहे है ।
इस वक्त गरीब लोगों की भूखे प्यासे लोगों की बाहर क्षेत्रों में जाने वाले परिवारों की मदद केवल ग्रामीण जनता व भामाशाह कर रहे है। हमारे द्वारा घर-घर से जरूरतमंद को भोजन व्यवस्था कराई जा रही है।जिसमे nspr के राजस्थान डिप्टी ब्यूरो चीफ व अध्यक्ष- सुरेन्द्र कुमार सोनी महासचिव -दीपक कुमार जी nspr संवाददाता व कोषाध्यक्ष-दुलीचंद शर्मा संगठन मंत्री-सुनील जी गुप्ता , गुप्ता फाइनेंस कंपनी व्यवस्था मंत्री-कपिल जी व समस्त कार्यकारिणी एवम जनसहयोग से यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिससे भूखे लोगों को समय पर भोजन मिल सके व बेसहारा लोगों की मदद हो सकेwww.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment