जयपुर मे जरूरतमंदो के सहयोग मे जुटा हरि ओम जनसेवा समिति दे रहा है जरूरतमंदो को भोजन,जयपुर के किसी भी जगह से काल करे 9314228817/9314230930/9929098213/9460022522.



www.deshkadarpannews.com      जयपुर। शहर में जरुरतमंद के कहीं भी भूखे होने होने की सूचना पर हरिओम जनसेवा समिति के कार्यकर्ता पिछले 9 से दिन रात भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। देशकादपॅण.न्यूज,           शहर में भोजन के पैकेट की मांग बढऩे के कारण तीन स्थानों पर हलवाई और सहायक भोजन बनाने में जुटे हुए हैं। फिर भी पार नहीं पड़ी तो अब रोटी बनाने के लिए मशीन मंगवाई गई है जो एक घंटे में 800 रोटी बना रही है। हालांकि प्रशासन ने समिति को पांच थाना क्षेत्रों की जिम्मदारी सौंप रखी है, लेकिन काम लगभग आधे शहर में फैला हुआ है। रोजाना 25000 लोगों  का खाना बन रहा है। प्रतिदिन 15000 भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए जा रहे  हैं तथा 10000 जरूरतमंद लोगों को उन तक पहुुंच कर भोजन मुहैया कराया जा रहा है। रोजाना 1100 किलो आटा, 800 किलो चावल, 600 किलो आलू, 30 किलो मसाले का उपयोग हो रहा है। रविवार को आलू का ट्रक औऱ प्याज सहित अन्य सब्जियों की छोटी गाड़ी मंगवाई ली है। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक के काम के लिए समिति के 200 सदस्यों की  40 टीमें बना रखी है।  एक दर्जन से अन्य सहयोगी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। कई लोगो ने अपने निजी वाहन भी संस्था के कार्यों में लगा रखे हैं।समिति के संरक्षक संस्थापक राजेंद्र सदानंद महाराज ने बताया कि समिति ने तय किया है कि जब तक जयपुर में लॉकडाउन रहेगा यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित शिव मंदिर में तीन साल से संस्था का निशुल्क अन्नपूर्णा दैनिक भंडारा चल रहा है। अब भण्डारा  24 घण्टे कार्यरत है। लोग घरों से बाहर नहीं निकले इसलिए संस्था आये भाव में सब्जियां भी घर घर उपलब्ध करवा रही हैं। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश जोशी,  प्रदेश महासचिव पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह, संगठन मंत्री कमलकांत चौमाल, मंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, महामंत्री संजय मेठी, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता भंडारे  की पूरी व्यवस्था संभाल रखे हैं। *विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई का समिति को विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कई बार नगद सहायता भी दी। उद्योगपतियों और व्यापारियों को फोन कर को  खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा सहित विभिन्न थानों के इंचार्ज भी समिति को भरपूर सहयोग कर रहे हैं। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ समिति के सेवा कार्यो की सराहना कर रहे हैं*। *आज विश्कर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई के आग्रह पर उनकी प्रेरणा से राजेश अग्रवाल (मुन्ना ) ने क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ₹272000 का आर्थिक सहयोग किया गया* । पंकज गोयल 9460022522                    देशकादपॅण.न्यूज,  हरि ओम जन   सेवा समिति के  द्वारा जयपुर के लोगों को सेवा करता देख रेक्सा चालक ने आटे का काट्टा ,दाल ,मशाला का किया सहयोग । आपको बता दे कि आज सबका दिल जीतने वाला वाक्या हुआ आज जमुना पुरी मुरलीपुरा में रहने वाले रिक्शा चालक रामस्वरूप ने पूरे जयपुर शहर का दिल जीत लिया ।उसके घर पर खाने की व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं है फिर भी उसने हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की सेवा देखकर कुछ करने का फैसला किया । बाजार में जाकर एक आटे का कट्टा, दाल मसाले लेकर आया और बोला कि मैं तो कैसे भी काम चला लूंगा लेकिन आप लोग इस भंडारे को मत रोकना। सामग्री देने में भी वह झिझक खा रहा था इतना कम सामान कैसे दूं। ऐसे नेक दिल इंसान को पुरा जयपुर सलाम करता है👍 हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान प्रतिदिन 25000 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है                         पंकज गोयल 9460022522

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता