कोराना वायरस के मद्देनजर 31 तक पंजाब ,हरियाणा, व हाईकोर्ट सहित सभी चुनाव रद्द।
www.deshkadarpannews.com. कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 तक सभी बार एसोसिएशनों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित-विजेन्द्र अहलावत देशकादपॅण.न्यूज, हर्षित सैनी
रोहतक, 21 मार्च। हरियाणा, पंजाब व हाईकोर्ट सहित चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशनों में 17 अप्रैल को होने वाले चुनावों की प्रक्रिया को कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर 31 मार्च तक स्थगित कर यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय आज बार काऊंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा द्वारा लिया गया।
यह जानकारी देते हुए बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन विजेन्द्र अहलावत ने बताया कि जहां नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है वहां यथास्थिति बनाए रखनी होगी तथा जहां नामांकन पत्र भरने का कार्य अभी नहीं हुआ है, उसे 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को बार काऊंसिल की चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में हालात को मद्देनजर रखते हुए चुनाव प्रक्रिया पर निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बार काऊंसिल ने 3 अप्रैल को होने वाले मतदान को 17 अप्रैल को कराने का निर्णय 16 मार्च को काऊंसिल की आपात बैठक में लिया गया था। उसी बैठक में निर्णय लिया गया था कि 31 मार्च तक पंजाब एवं हरियाणा के सभी वकील केवल जरूरी मामलों की सुनवाई में ही कोर्ट आएं।
अहलावत ने कहा कि बार काउंसिल ने पंजाब व हरियाणा के सभी वकीलों से निवेदन किया है कि वह स्वयं इस बात को सुनिश्चित करें कि केवल अर्जेंट मैटर में ही कोर्ट आएं तथा सुनवाई होते ही वापिस चले जाएं ताकि कोरोना के प्रकोप को रोकने में सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि वकील अपने क्लाईंट को भी बेवजह कोर्ट आने से रोकें।www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment