बिहार मे 81 एक्सप्रेस व 32 पैसेंजर ट्रेनें दो हफ्तों के लिए रद्द ।

www.deshkadarpannews.com. बिहार : 81 एक्सप्रेस व 32 पैसेंजर ट्रेनें दो हफ्तों के लिए रद्द, देखें लिस्ट बिहार : 81 एक्सप्रेस व 32 पैसेंजर ट्रेनें दो हफ्तों के लिए रद्द, देखें लिस्ट देशकादपॅण.न्यूज,   संवाददाता, पटना। Last Modified: , Mar 19 2020.  बिहार के दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा मेन लाइन पर स्थित किउल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) की स्थापना को लेकर इस रूट की 81 एक्सप्रेस ट्रेनें और 32 पैसेंजर ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें अपने प्रारभिक स्टेशन से रद्द होंगी। वहीं, सात ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाये जाने की घोषणा की गई है। 10 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर आंशिक समापन व प्रारंभ किया जाएगा। वहीं, 45 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में बदले मार्ग से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 13242 राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस मोकामा, बरौनी बाइपास, मुंगेर ब्रिज जमालपुर के रास्ते चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस अप व डाउन में आसनसोल, गया, डीडीयू के रास्ते चलेगी। 18449 पुरी पटना एक्सप्रेस आद्रा गोमो गया पटना होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 22643 और 22644 एर्नाकुलम एक्सप्रेस राजाबेरा, गोमो, गया, पटना मोकामा के रास्ते चलेगी। डिब्रूगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार, शाहपुर पटोरी पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि किउल में आरआरआई के निर्माण को लेकर 14 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक प्री एनआई कार्य चल रहा है। इसके बाद 23 मार्च से 30 मार्च तक एनआई का काम होना है। फिर 31 मार्च से दो अप्रैल तक पोस्ट एनआई का काम कराया जाना है। इसको लेकर ही पटना-किउल-झाझा और गया-किउल-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने, बदले मार्ग से चलाने और कुछ ट्रेनों का आंशिक व प्रारंभिक समापन के साथ पुनर्निर्धारित करके चलाये जाने की योजना है। ट्रेन नंबर कहां से कहां तक दिन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहने की तिथि 11105 कोलकाता-झांसी रविवार 22 मार्च से 29 मार्च 11106 झांसी-कोलकाता शुक्रवार 20 से 27 मार्च 12349 भागलपुर-नई दिल्ली सोमवार 23 से 30 मार्च 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 15 मार्च से 2 अप्रैल 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा प्रतिदिन 17 मार्च से 4 अप्रैल 13023 हावड़ा-गया प्रतिदिन 25 फरवरी से 1 अप्रैल 13024 गया-हावड़ा प्रतिदिन 26 फरवरी से 2 अप्रैल 13119 सियालदह-आनंदविहार गुरुवार, रविवार 19, 22, 26 और 29 मार्च 13120 आनंदविहार-सियालदह मंगलवार, शनिवार 21, 24, 28 और 31 मार्च 13131 कोलकाता-पटना प्रतिदिन 18 मार्च से एक अप्रैल 13132 पटना-कोलकाता प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 13133 सियालदह-वाराणसी सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मार्च व 1 अप्रैल 13134 वाराणसी-सियालदह सोम, मंगल, गुरु, शुक्र, शनि 19, 20, 21, 23,24, 26, 27, 28, 30, 31 मार्च और 2 अप्रैल 13235 साहिबगंज-दानापुर रविवार छोड़कर 19 मार्च से 2 अप्रैल 13236 दानापुर-साहिबगंज रविवार छोड़कर 19 मार्च से 2 अप्रैल 13401 भागलपुर-दानापुर प्रतिदिन 19 मार्च से 2 अप्रैल 13402 दानापुर-भागलपुर प्रतिदिन 15 मार्च से एक अप्रैल 13413-13483 मालदा टाउन-दिल्ली प्रतिदिन 15 मार्च से 3 अप्रैल 13414-13484 दिल्ली-मालदा टाउन प्रतिदिन 17 मार्च से 3 अप्रैल 13415 मालदा टाउन-पटना बुधवार, शुक्रवार और रविवार 18,20, 22, 25, 27, 29 मार्च व 1 अप्रैल 13416 पटना-मालदा टाउन सोमवार, गुरुवार औक शनिवाक 19, 21, 23, 26, 28, 30 मार्च व 2 अप्रैल 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार शुक्रवार 20 से 27 मार्च 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन शनिवार 21 से 28 मार्च 22843 बिलासपुर-पटना शुक्रवार 20 से 27 मार्च 22844 पटना-बिलासपुर शनिवार 21 से 28 मार्च ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द ट्रेन नंबर कहां से कहां तक दिन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहने की तिथि 53049 हावड़ा-मोकामा प्रतिदिन 18 मार्च से एक अप्रैल 53050 मोकामा-हावड़ा प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 53231 तिलैया-दानापुर प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 53232 दानापुर-तिलैया प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 63208 पटना-जसीडीह प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 63211 जसीडीह-पटना प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 63271 पटना-मोकामा प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल 63272 मोकामा-पटना प्रतिदिन 19 मार्च से दो अप्रैल         www.deshkadarpannews.com.                                         

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता