CM गहलोत ने सभी राज्यों में रह रहे राजस्थानीयों के लिए सभी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।


www.deshkadarpannews.com.
विभिन्न राज्यों में रह रहे राजस्थानियों के लिए CM गहलोत चिंतित, लिखा पत्र। देशकादपॅण.न्यूज,   Sat, 28 Mar 2020 , विभिन्न राज्यों में रह रहे राजस्थानियों के लिए CM गहलोत चिंतित, लिखा पत्र... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी राजस्थानियों कि सुविधाओं का ख्याल रखने का आग्रह किया है.  जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य और उनकी जरूरतों की फिक्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर भी बेहद चिंतित हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी राजस्थानियों कि सुविधाओं का ख्याल रखने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है देश के सभी राज्यों में राजस्थान के लोग निवास करते हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में अपने राज्य से दूर यह राजस्थानी पलायन नहीं करें इसे रोकने के लिए उनके स्वास्थ्य भोजन और आवास की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कोरोना के संक्रमण के चलते राज्यों की सीमाएं सील हैं. लिहाजा प्रवासी राजस्थानी जहां है वहीं रहे. अपने राज्य में आने का प्रयास नहीं करें. वहां की सरकारें आपकी पूरी देखभाल करेगी. सीएम ने राजस्थान में अन्य राज्यों के रह रहे निवासियों को भी अपने राज्यों में नहीं जाने की हिदायत दी है. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा जताया है कि सरकार उनकी भोजन उनकी आवाज और उनकी चिकित्सा की सुविधाओं को लेकर गंभीर है और इस दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि भारत के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 52 हो गई है. शनिवार सुबह दो नए पॉजिटिव केस सामने आये. जिसमे एक केस भीलवाड़ा से और एक केस अजमेर जिले से है. अजमेर में 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह संक्रमित युवक सेल्समैन है और पंजाब से लौटा है. वहीं दूसरा केस, भीलवाड़ा से 21 वर्षीय युवती है जो भीलवाड़ा बांगर अस्प्ताल की टाइपिस्ट का काम करती है.                                                         www.deshkadarpannews.com.        

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता