लोगों को उनके घर तक पहुंचाएगी रोडवेज ।


www.deshkadarpannews.com.
     राजस्थान में लॉकडाउन / लोगों को उनके घर पहुंचाएगी रोडवेज की बसें, दूसरे राज्य की सीमा में नहीं जाएंगी भरतपुर डिपो से यूपी बॉर्डर पर भेजी गई बस। भरतपुर डिपो से यूपी बॉर्डर पर भेजी गई बस। बॉर्डर से बॉर्डर ही डील करेगी बस सेवा,आगे की व्यवस्था स्टेट की रोडवेज अपने माध्यम से देखेगी जिन यात्रियों के पास रुपए नहीं होंगे उनके नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का विवरण लिया जाएगा । देशकादपॅण.न्यूज,   Mar 28, 2020,  जयपुर. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अपने-अपने शहर जा रहे लोगों के लिए राजस्थान सरकार से राहत की खबर आई है। सरकार ने इन लोगों को अपने घर पहुंचाने का फैसला लिया है। साथ ही दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी राज्य सीमा तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच यूपी से राजस्थान और राजस्थान से यूपी के विभिन्न शहरोंमें जाने के लिए रोडवेज ने बस सेवा शुरू कर दी है। भरतपुर डिपो की बस को सैनिटाइज करने के बाद यूपी बॉर्डर पर खड़ा किया। यहीं से यूपी से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर बस में बैठाकर जयपुर भेजा जाएगा। जिन यात्रियों के पास रुपए नहीं होंगे उनके नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का विवरण किया जाएगा दर्ज। इसके साथ जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वह तय करेंगे की बस को कहां और कैसे जाना है। पैनिक क्रिएट न करें, ये हमारा रुटीन काम रोडवेज एमडी नवीन जैन ने बताया कि देररात एसीएस होम का आदेश प्राप्त हुआ है। जो रोडवेज औऱ जिला कलेक्टर के नाम जारी किया गया है। जिसमें पलायन कर रहे लोगों को बसें उप्लब्ध करवाई जाए। जिसमें बताया चाहुंगा कि किइसी तरह का पैनिक क्रिएट न करें। ये हमारा रुटीन काम ही है। अब ये इमरजेंसी सेवा है। हमें इस निर्णय का साथ देना है। सभी तरह की सुरक्षा का पालन करते हुए इस स्थितिसे डील किया जाएगा। कलेक्टर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। एक जगह तय करेंगे कलेक्टर रोडवेज एमडी नवीन जैन ने बताया-अगर को यूपी में राजस्थान का व्यक्ति फंसा है तो कलेक्टर भरतपुर और आगरा के बॉर्डर पर एक जगह निर्धारित कर देंगे। जहां तक हमें यूपी के लोगों को छोड़ना है। वहीं से राजस्थान के लोगों को लेकर आना है। ऐसे ही हरियाणा, गुजरात, एमपी और पंजाब के साथ भी तय हो जाएगा। हम बॉर्डर से बॉर्डर ही डील करेंगे। आगे की व्यवस्था स्टेट की रोडवेज अपने माध्यम से देखेगी। किसी दूसरे स्टेट के बॉर्डर पर एंटर नहीं करेंगे। सभी यात्राओं का विवरण जरूर रखें।   देशकादपॅण.न्यूज,  जयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू / ओमान से आया कोरोना संक्रमित 14 दिन में 200 लोगों से मिला, उसके घर के 22 लोगों ने हजारों से मुलाकात की थी जिसकी जांच कि जा रही हैं ।  www.deshkadarpannews.com.                                      

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*