जयपुर के आसपास सुबह 5.26 पर भूकंप के झटके ।
www.deshkadarpannews.com. Earthquake In Jaipur: जयपुर के आसपास भूकंप के झटके, देशकादपॅण.न्यूज, राजस्थान में जयपुर के आस-पास के इलाकों में मंगलवार सुबह 5.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। भूकंप से कुछ घरों में दरारें भी आईं। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र जयपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 39 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके कालवाड़, चौमूं, रेनवाल एवं बगरू में महसूस किए गए। मौसम विभाग के अधिकारियों ने भूकंप आने के कारण बताते हुए कहा कि हमारी धरती कई परतों से मिलकर बनी है। ये परतें नीचे कई फुट गहराई में एक दूसरे के ऊपर फिट हैं और लगातार घर्षण करती रहती हैं। सामान्य तौर पर इस घर्षण की तीव्रता इतनी कम होती है कि यह हमें महसूस नहीं होता, लेकिन जब किसी प्राकृतिक असंतुलन की वजह से इसकी तीव्रता औसत से ज्यादा हो जाती है तो भूकंप के झटके आते हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर नापी जाती है। पांच से ऊपर तीव्रता होने पर भूकंप से ज्यादा नुकसान होने की आशंका होती है। अगर इसकी तीव्रता चार से कम हो तो इसे सामान्य माना जाता है। कई जिलों में भी भूकंप के और झटके भी महसूस किए गए। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप जमीन में जितनी गहराई में आएगा, कंपन तरंगे उतनी ही ज्यादा दूर तक महसूस होती हैं। राजधानी जयपुर में आए भूकंप की वजह से लोगों में एक डर का माहौल भी बन गया। भूकंप के आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए। भूकंप के झटके की वजह से किसी भी जान-माल की हानि की सूचना सामने नहीं आई है। भूकंप की वजह से आमजन अपने घबराकर घर बाहर निकल कर आ गए और आमजन के मन में डर का माहौल भी बन गया। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment