www.deshkadarpannews.com. मुख्यमंत्री ने किया आगाह
सभी के जीवन की रक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करें,
नहीं तो लगेगा कफ्र्यू। देशकादपॅण.न्यूज, जयपुर, 23 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से कहा है कि राजस्थान में 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और सभी के जीवन की रक्षा के लिए अपने घरों से नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वप्रेरित कफ्र्यू जैसा व्यवहार करके सरकार का सहयोग नहीं करेंगे, तो मजबूरी में सख्ती करनी पडे़गी और बुधवार से कफ्र्यू लगाना पडे़गा।
श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन के तहत मंगलवार से केवल आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में कफ्र्यू लगाया गया है, हमें भी राजस्थान में कफ्र्यू लगाना पडे़गा। इसलिए आमजन अपने घरों में ही रहें। उन्होंने सभी स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाकों पर टोल की वसूली नहीं करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए एक ‘वार रूम‘ बनाया गया है, जो 24 घंटे संचालित होगा। इसके लिए राजस्थान संपर्क की हेल्पलाइन नम्बर 181 पर संपर्क किया जा सकेगा। प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार इस राज्य स्तरीय ‘वार रूम‘ के प्रभारी अधिकारी होंगे और 6 वरिष्ठ अधिकारी लगातार वाररूम में मौजूद रहेंगे।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और मॉनिटरिंग के लिए ‘हैल्थ वार रूम‘ भी संचालित होगा, जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 108 और 104 पर संपर्क किया जा सकेगा, श्री रोहित कुमार सिंह ‘हैल्थ वार रूम‘ के नोडल अधिकारी रहेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। www.deshkadarpannews.com राजस्थान में लॉकडाउन / बाहर निकले लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस; गहलोत ने कहा- लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लिया तो कर्फ्यू लगा देंगे
जयपुर में आईकार्ड देखकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा।
जयपुर में आईकार्ड देखकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा।
सोमवार को प्रतापगढ़ और जोधपुर में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश मेंसंक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हुई
मंगलवार से निजी वाहनों यानी कार और बाइक पर भी रोक लगा दी गई है, स्टेट हाइवे भी बंद कर दिया गया है । देशकादपॅण.न्यूज, Mar 24, 2020, जयपुर. मंगलवार को राजस्थान में लॉकडाउन का दूसरा दिन है। सुबह जयपुर, कोटा की सड़कों पर सन्नाटा दिखा। जयपुर में दवा, दूध और जरूरी सामानकी दुकानें खुली हैं। लोग खरीददारी करते हुए नजर आए। राजधानी में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। गाड़ियों और पैदल निकल रहे लोगों से पूछताछ की।
दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को बड़ी संख्या में लोग घरसे बाहर निकले थे। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा- लॉकडाउन को ही कर्फ्यू माना जाए। लोगों ने अगर लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।
बेवजह बाहर दिखे तो आप 6 माह के लिए जेल भी जा सकते हैं
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर महामारी रोग कानून-1897 के उल्लंघन का केस दर्ज हो रहा है। यह आईपीसी की धारा-188 के तहत दंडनीय है। इसके तहत उल्लंघन करने वाले काे 6 महीनेतक की जेल या एक हजार रुपए जुर्माना या दोनों सजाएं साथ हो सकती हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाए। लोग नहीं मानें तो अन्य राज्याें में भी जल्द कर्फ्यू लग सकता है।
सख्त हुई सरकार
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार से निजी वाहनों यानी कार और बाइक पर भी रोक लगा दी है। स्टेट हाइवे बंद कर दिया गया है, ताकि लोग एक शहर से दूसरे शहरों में न आएं।
रात 12:00 बजे से स्टेट हाइवे टोल भी बंद कर दिए गए हैं।सिर्फ घर में मेडिकल इमरजेंसी होने पर भी लोगों को लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। जयपुर में जगह-जगह पुलिस ने चेक पोस्ट बनाए हैं। आईकार्ड देखकर ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है। इनमें सरकार कर्माचारी, मेडिकल स्टाफ के लोग हैं।सबसे ज्यादा भीड़ सरकारी डिस्पेंसरी पर नजर आई। यहां भी लोगों नेएक-दूसरे के बीच करीब एक मीटर की दूरी रखी।
जयपुर के वैशाली नगर में सरकारी डिस्पेंसरी पर लगी भीड़।
सोमवार को चार नए पॉजिटिव मामले
प्रदेश में सोमवार को प्रतापगढ़ औरजोधपुर में 2-2 मरीज सामने आए। जोधपुर के दोनों संक्रमितएक दिन पहले संक्रमित मिले युवक के रिश्तेदार हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई है। इसी बीच, राज्य सरकार ने लॉकडाउन में गरीब परिवारों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है। इसमें1.41 करोड़ परिवारों को एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 13 केस मिले
राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के13 केस मिले हैं। जयपुर में आठ, झुंझुनूं में चार, जोधपुर में तीन, प्रतापगढ़ में दो और पाली व सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।जोधपुर में दो दिन में तीन मामले आए हैं।
जयपुर के वैशाली नगर में मेडिकल की दुकानों पर पहुंचे लोग।
जयपुर चारदीवारी में घूमते दिखे लोग
लॉकडाउन के बावजूद जयपुर चारदीवारी में सड़कों पर दुपहिया वाहन और गाड़ियां घूमती रहीं। इस बीच पुलिस ने नाके लगाकर वाहन चालकों को रोका। इनमें से ज्यादातर वाहन चालकों ने कहा कि हम हॉस्पिटल जा रहे हैं। दवाई लेने जा रहे हैं। ज्यादातर के हाथ में मेडिकल की परची नजर आई। ऐसे भी वाहन चालक नजर आए जो सिर्फ डिस्काउंट के चक्कर में इधर-उधर घूम रहे थे। वहीं कुछ कहते दिखे कि मैं किसी से मिलने जा रहा हूं। वहीं एक फूड डिलिवरी बॉय ने कहा कि मैं पब्लिक की सेवा कर रहा हूं।
जयपुर बाजार में दिखे लोग।
जयपुर जिले का चौमूं पूरी तरह बंद रहा। यहां बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। हर जगह पुलिस गश्त पर रही।
चौमूं में बाजार बंद
कोटा के पास रावतभाटा में लोग फल-सब्जी खरीदने बाहर निकले।
रावतभाटा में बाहर निकले लोग।
पुलिसवालों ने काटे चालान
जहां एक तरफ सड़कें खाली है। वहीं जयपुर और अलवर में लोग सड़कों पर घूमते दिखे। जिसके चलते पुलिस को चालान काटने पड़े। अलवर के भगत सिंह चौराहे पर पुलिस काफी देर लोगों के चालान काटती रही। जिसके कारण यहां भीड़ भी जुट गई।
चालान काटती रही पुलिस। www.deshkadarpannews.com जयपुर
रिपोर्ट सुरेंद्र कुमार सोनी
लाॅकडाउन के फैसले में आमजन ने सरकार का साथ देते हुए
अपने घरों में रहकर कोरोना को मात देने की कोशिश की।देश और प्रदेश में कोरोना महामारी खतरनाक चरण में है राज्य सरकार ने 22 से 31 मार्च तक पूरे राज्य में लाॅकडाउन किया है। जयपुर में इससे आमजन को थोड़ी परेशानी जरूरी हुई लेकिन हर व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए ही सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। आमजन सरकार के फैसले के साथ खड़ा रहा और कोरोना से बचाव के लिए अपने घरों में ही रहते हुए कोरोना को मात देने की कोशिश की। इस दौरान जयपुर में ना बसें चली सब सरकारी कार्यालय भी बंद रहे। केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे किराना, दवा, बैंक आदि ही खुले रहै जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी जयपुर लॉक डाउन रहा। सिर्फ जरूरत की वस्तुओं की दुकाने ही खुली रही। www. deshkadarpannews.com
*रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...* *रानोली:- 24 मार्च...।* रानोली क्षेत्र में शुक्रवार को गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय प्रसिद्ध गणगौर के मेले का आगाज हुआ। यह तस्वीर रानोली के गणगौर मेले की हैं यह जिलें गणगौर का इकलौता मेला हैं जो दों दिन भरता हैं यहां गणगौर की सवारी शुक्रवार को गढ़ परिसर से निकाली गई सवारी शाम पांच बजे रानोली के गढ़ से शुरू हुई जिसका पहले पूजन किया गया उसके बाद सवारी बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए गणगौर मेला स्थल पहुंची। रानोली सरपंच ऊंकार मल सैनी ने बताया दों दिन भरेगा गणगौर का प्रसिद्ध मेला, पानी,बिजली की व्यवस्था पंचायत प्रसाशन की तरफ से की गई हैं सरपंच ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत के कार्यकर्ता भी अलग अलग जगह मौजूद रहेंगे साथ ही पंचायत प्रसाशन की और से मेले में करीब 16 सीसीटीवी कैमरे भी लगाऐं गए जिनका कंट्रोल रूम पंचायत भवन में रहेगा हर एक गतिविधि पर पंचायत प्रसाशन की नजर रहेंगी। वहीं रानोली थानाअधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया सीओ ग्रामीण नरेंद्र कुमार ने भी मेले की व्यवस्थ...
मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश वाराणासी 27 नवम्बर(पीएमए) प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में अनुमानित श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मेला में आनेवाले यात्रियों की सुगमता,सुरक्षा एवं समुचित सुविधाएं प्रदान करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडलीय अधिकारियों के साथ निरन्तर निरीक्षण कर रहें जिससे श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी न हो । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा एवं परिचलनिक गति का परीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ स्पेशल गाड़ियों के प्रबंधन एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज रामब...
टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता मऊ 31 जुलाई (पी एम ए)।(पीएमए) आजमगढ़ से पहुंची टीएसी की टीम ने रविवार को त्वरित आर्थिक विकास मत योजना के तहत नवनिर्मित शहीद रोड से करिमाबाद होते हुए इंदारा माइनर तक लम्बाई 680 मीटर एक करोड़ की लागत से सीसी रोड बन रहा था। मार्ग की गुणवत्ता परखी। उक्त मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ से की गई थी। टेक्नीकल आडिट सेल (टीएसी) के मंडलीय प्राविधिक परीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुछ स्थानों पर सड़क की खोदाई कर भस्सी की मात्रा, गिट्टी तथा ईट व नाली में लगे सीमेंट नाली की साइज आदि की गहनता से जांच की।मंडलायुक्त अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में इंदारा के करिमाबाद गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप था की रोड निर्माण में पूरी तरह अनियमितता की जा रही है। आरसीसी की मोटाई 6 इंच होनी चाहिए लेकिन 5 इंच कही 5.5 इंच, 5.75 इंच ढलाई हो रही थी। नाली में सेमा ईटा लगाया जा रहा था। मानक के विपरीत सेमा ईंट व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार ठेकेदार...
Comments
Post a Comment