राजस्थान राज्य सरकार ने किए IAS अफसरों का तबादला ।
www.deshkadarpannews.com. भारत मे कोरोना का केस 819 मृत्यु 19 अंतर्राष्ट्रीय केस 571678 मृत्यु 26495 राज्य सरकार ने किए IAS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां लगाया । देशकादपॅण.न्यूज, 29 Mar 2020, कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 6 आईएएस अफसरों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए हैं। जयपुर। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 6 आईएएस अफसरों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए हैं। आदेश के मुताबिक रविशंकर श्रीवास्तव को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, नवीन जैन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, नन्नू मल पहाड़िया को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, विश्राम मीणा को जिला कलेक्टर बाड़मेर, अंशदीप को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर,गवांडे प्रदीप केशवराव को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक आईईसी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त डॉ समित शर्मा अपने पद के कार्य के साथ शासन सचिव द्वितीय गृह विभाग, प्रदीप कुमार बोरड़ वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, डॉ प्रीतम बी यशवंत अपने वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे। आईएएस नन्नू मल पहाड़िया अपने नवीन पद का कार्यभार डॉ सत्यपाल सिंह बलिया जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के उपरांत संभालेंगे। दूसरी ओर कार्मिक विभाग ने शनिवार को ही एक आदेश जारी करके 10 RAS अफसरों को भीलवाड़ा और झुंझुनू जिला कलेक्टरों के साथ आगामी आदेशों तक अस्थाई रूप से सेवाएं देने के लिए कहा गया है। देशकादपॅण.न्यूज, Corona के मद्देनजर CM गहलोत ने टेलीफोन पर बात कर PM मोदी से मांगी मदद, जवाब में PM बोले... जयपुर में चार स्टॉप चिन्हित, यहां से बसों में बैठाकर पैदल जा रहे मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा जयपुर: चारदीवारी के अधिकतर इलाकों में कर्फ्यू के बीच खाने-पीने की चीजों की हुई किल्लत Related Stories फ्रांस से अपने देशवासियों को भेजा पैगाम, यहां जंग पर जाने जैसा माहौल, प्लीज घरों में रहें फ्रांस से अपने देशवासियों को भेजा पैगाम, 'यहां जंग पर जाने जैसा माहौल', प्लीज घरों में रहें लॉक डाउन के दौरान पहले चरण में आटा, बेसन, दाल व तेल मिलों को मिलेगी अनुमति लॉक डाउन के दौरान पहले चरण में आटा, बेसन, दाल व तेल मिलों को मिलेगी अनुमति जयपुर में चार स्टॉप चिन्हित, यहां से बसों में बैठाकर पैदल जा रहे मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा जयपुर में चार स्टॉप चिन्हित, यहां से बसों में बैठाकर पैदल जा रहे मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा सरकार ने 22 आरएएस अफसरों के किए तबादले सरकार ने 22 आरएएस अफसरों के किए तबादले। सेठ नहीं दे रहे पैसा, ठेकेदार भी हो गए गायब सेठ नहीं दे रहे पैसा, ठेकेदार भी हो गए गायब राजस्थान में कोरोना के सामने आए चार नए मामले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 54 मरीजों और परिजनों को लाने—ले जाने के लिए लगाए ऑटो । www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment