हरियाणा के रेडी टू हेल्प संस्था ने छेड़ा कैम्पेन एगेंस्ट कोरोना ।
www.deshkadarpannews.com. रेडी टू हेल्प ने छेड़ा कैम्पेन एगेंस्ट कोरोना
- सुभाष रोड पर दुकानदारों को बांटे मास्क व सेनिटाइजर । देशकादपॅण.न्यूज, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर ।, 21 मार्च। कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोरोना को लेकर जिलावासी टेलीफोन नंबर 01262-244163 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस नम्बर पर महामारी से संबंधित शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है। देशकादपॅण.न्यूज, हर्षित सैनी
रोहतक, 21 मार्च। सामाजिक संस्था रेडी-टू-हेल्प (आरटीएच) ने आम जनमानस को घातक कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के मकसद से आज कैम्पेन एगेंस्ट कोरोना अभियान की शुरूआत की।
इस अभियान के तहत आरटीएच वालंटियर्स सतबीर कोच, प्रवीण तोंदवाल, मुकेश बागड़ी, अशोक सैनी, संदीप खत्री व अभिषेक ने सिविल अस्पताल में आये मरीजों के अलावा सुभाष रोड के दुकानदारों में कोरोना वायरस से बचने के लिए निःशुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए। साथ ही उन्होंने दुकानदारों व अन्य लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फयू वाली मुहीम को सफल बनाने के लिए रविवार को घर से बाहर न निकलने का आहवान भी किया।
प्रवीण तोंदवाल ने बताया कि आरटीएच द्वारा यह अभियान रोहतक के अलावा झज्जर, बहादुरगढ़ व रेवाड़ी में भी चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत आरटीएच की रेवाड़ी इकाई ने भी शनिवार को आम लोगों की सहातार्थ 500 मास्क रेवाड़ी के सिटी मैजिस्टेट संजीव कुमार को भेंट किए।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायसर के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें मास्क व सेनीटाइजर प्रदान करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कोरोना वायरस का कहर भारत वर्ष में खत्म नहीं हो जाता। आरटीएच ने लोगों को सरकार द्वारा जारी हेल्थ गाइडलाइंस का पालन कर इस घातक बीमारी से बचने का आह्वान किया है। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment