हरियाणा के सुनारीयां गाँव में 80 वषोॅ कि परम्परा के अनुसार कुस्ती दंगंल का आयोजन किया गया ।


www.deshkadarpannews.com.      
80 वर्षों की परम्परा के अनुरूप गांव सुनारियां में हुआ भव्य कुश्ती-दंगल का आयोजन कुश्ती की बदौलत ही हरियाणा का देश-विदेश में नाम ।देशकादपॅण.न्यूज,  बुधवार हर्षित सैनी रोहतक, 5 मार्च। गांव सुनारियां में पिछले 80 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज सतगामा प्रधान प्रकाश बुधवार की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर 7 राज्यों से आए हुए 150 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रकाश बुधवार ने कहा कि यह हमारी प्राचीन परम्परा है कि हर वर्ष हम कुश्ती दंगल के माध्यम से अपनी हरियाणवी संस्कृति को जीवंत रखे हुए हैं। हरियाणा का मूल खेल कुश्ती है तथा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कुश्ती की बदौलत ही हमारे बच्चे फौज तथा अन्य खेलों में विश्व भर में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने सभी पहलवानों को अच्छा खेलने तथा देश-विदेश में नाम रोशन करने का आह्वान किया। रोमांचक कुश्ती मुकाबलों का ग्रामीणों ने जमकर लुत्फ उठाया। एक-दूसरे को मिट्टी में पटकते पहलवानों ने खूब तालियां बटोरी। रोमांचक मुकाबलों के फाईनल में 51-51 हजार रूपये की दो कुश्ती प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें उमेश पहलवान व मोनू पहलवान के बीच कड़ी टक्कर हुई। 12 मिनट की फाईट में दोनों बराबर रहे तथा बाद में 5 मिनट का अतिरिक्त समय देने के बावजूद दोनों बराबरी पर रहे। जिससे दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इसी तरह अजय पहलवान व भोला पहलवान के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें ये दोनों पहलवान भी संयुक्त रूप से विजेता रहे। सभी विजेता पहलवानों को कमेटी की तरफ से 25-25 हजार रूपये का नकद ईनाम दिया गया। कुश्ती दंगल का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद राजपाल, पार्षद रामू, धर्मबीर, रूप सिंह, सत्यवान, पूर्ण पहलवान, बलबीर, जगदीश सेठ, पप्पू, नरेन्द्र बुधवार, राजकुमार, मंजीत कन्हेली, संदीप आदि का विशेष सहयोग
रहा।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*