आई-क्यू हॉस्पिटल्स की 17वीं वर्षगांठ, हरियाणा में जरूरतमंदों को बाटेंगे 17,000 चश्मे

आई-क्यू हॉस्पिटल्स की 17वीं वर्षगांठ, हरियाणा में जरूरतमंदों को बाटेंगे 17,000 चश्मे

12th फरवरी 2024,  :  हिसार - आंखों के स्वास्थ्य के मामले में सबसे बेहतर सेवाएं देने वाले आई-क्यू हॉस्पिटल्स ने हरियाणा आईएमए के साथ मिलकर अपनी 17वीं वर्षगांठ मनाई। सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दिखाते हुए हॉस्पिटल ने इस अवसर पर एक स्पेशल 'कमिटमेंट इवेंट' का आयोजन किया। संगठन ने राज्य में कमजोर आंखों वाले लोगों को सत्रह हजार नजर के चश्मे बांटने और आने वाले दिनों में पचास हजार फ्री आई चेक करने की घोषणा की है।

हरियाणा में फ्री चश्मे और आई चेकअप


इस खास अवसर पर आई-क्यू हॉस्पिटल्स ने अगले 6 महीनों के भीतर पूरे हरियाणा में 50,000 फ्री आई चेक-अप आयोजित करने की घोषणा की। इसका उद्देश्य आंखों से संबंधित समस्याओं की जल्द से जल्द पहचान करना और उनका समाधान करना है, ताकि पीड़ितों को सही समय पर निदान और उपचार मिल सके। आई चेक-अप के अलावा आई-क्यू हॉस्पिटल्स पूरे हरियाणा में वंचित समुदायों को 17,000 चश्मे दान करके अपनी कल्याणकारी पहल का विस्तार कर रहा है। यह पहल न केवल दृष्टि बढ़ाने के लिए आई-क्यू के समर्पण को दर्शाती है, बल्कि बेहतर आंखों की देखभाल के जरिए जीवन को बेहतर बनाने की उसकी अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।

इस आयोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग जैसे आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन, आई-क्यू सीएमडी- डॉ अजय शर्मा और आई-क्यू, हरियाणा रीजनल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गौरव गोयल शामिल हुए।

जरूरतमंदों को मिलेगी मुफ्त सेवाएं


आई-क्यू हॉस्पिटल्स के फाउंडर और सीएमडी डॉ. अजय शर्मा ने कहा,'हम अपनी 17वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमें जरूरतमंद समुदायों की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने पर गर्व है। 17,000 चश्मे बांटने का हमारा उद्देश्य यह है कि उन जरूरतमंद लोगों को भी आंखों की देखभाल के जरूरी संसाधन मिल सके, जिन्हें उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इसके अलावा हमारे फ्री आई चेक-अप अभियान से न केवल प्रोटेक्टिव आई हेल्थ को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दृष्टि हानि को रोकने के हमारे मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

आई-क्यू ने किए 6 लाख सफल ऑपरेशन


आई-क्यू हॉस्पिटल्स के को-फाउंडर और सीईओ रजत गोयल ने कहा, 'आई-क्यू की सफलता को संख्याओं में नहीं, बल्कि बदली हुई जिंदगियों में मापा जाता है। 6 लाख सफल ऑपरेशन और 7.5 मिलियन रोगियों की देखभाल के साथ, हम सिर्फ नजर को वापस नहीं दे रहे हैं, बल्कि हमारे निष्ठापूर्ण संबंध के माध्यम से एक उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रकाश डाल रहे हैं।"

ग्लूकोमा पर काम कर रहा आई-क्यू हॉस्पिटल्स


हरियाणा राज्य में आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. अजय महाजन ने कहा, 'नेत्र देखभाल जागरूकता हमें स्वस्थ दृष्टि की ओर निर्देशित कर रही है। ग्लूकोमा जैसी मूक बीमारियां अदृश्य रहती हैं, जो बिना चेतावनी के दृष्टि को खतरे में डालती हैं। शिक्षा और सतर्कता के माध्यम से, हम प्रारंभिक पहचान के महत्व को प्रकाशित कर सकते हैं। इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए अनमोल दृष्टि सुरक्षित रहेगी। नेत्र रोगों जैसे ग्लूकोमा की समय पर पहचान बहुत जरूरी है। मैं आई-क्यू को समुदाय स्वास्थ्य में उसके अमूल्य योगदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं।

ग्लूकोमा के लिए चलेगा स्पेशल अभियान


आई-क्यू हॉस्पिटल कॉम्प्रेहेंसिव आई केयर सर्विस, कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम और इनोवेटिव सर्विस के जरिये रोकथाम योग्य अंधेपन और दृष्टि हानि को खत्म करने के अपने मिशन में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। यह समझता है कि गहरा प्रभाव पैदा करने के लिए कल्याणकारी पहलों को एक-एक करके हर क्षेत्र को चुनने की जरूरत है। इसी तरह ब्रांड का लक्ष्य आने वाले महीने में ग्लूकोमा केंद्रित ड्राइव आयोजित करेगा।

आई-क्यू हॉस्पिटल के बारे में


आई-क्यू हॉस्पिटल्स सुपर-स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल्स की एक लीडिंग चेन है, जो हाई क्वालिटी और सस्ती नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत और अफ्रीका में मजबूत उपस्थिति के साथ, आई-क्यू हॉस्पिटल्स नेत्र स्वास्थ्य संबंधी व्यापक चिंताओं को दूर करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करता है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता