एसएमए पीड़ित एसएचओ के बेटे के इलाज हेतु जिला कलक्टर ने आमजन से की आर्थिक मदद की अपील

एसएमए पीड़ित एसएचओ के बेटे के इलाज हेतु जिला कलक्टर ने आमजन से की आर्थिक मदद की अपील 


 देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 29 फरवरी। 

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने जिले के सभी आमजन, स्वयंसेवी संस्था, भामाशाह, दानदाता, विभिन्न संधो, अधिकारियो/कर्मचारियों आदि से थाना मनिया में पदस्थापित उपनिरीक्षक नरेशचंद शर्मा के पुत्र हृदयांश (आयु 22 माह) जो एक एक अति दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रौफी से ग्रसित है की आर्थिक मदद हेतु अपील की है। इस बीमारी के कारण बच्चे की गतिशीलता सामान्य बच्चों की तरह नहीं है। वह अपने पैरों पर खड़ा नही हो सकता है तथा उसे सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक की राय के अनुसार उक्त बीमारी का एकमात्र इलाज जोलेन्ज्मा नामक इंजेक्शन है जिसकी कीमत लगभग 17.50 करोड़ रूपये है जो कि बच्चे के परिवार की आर्थिक क्षमताओं से परे है। बच्चे को उक्त इंजेक्शन 24 माह की उम्र तक ही लगाया जाना है। इस प्रकार बच्चे हृदयांश के पास इंजेक्शन लगवाने हेतु केवल 2 माह का ही समय शेष है।


जिला कलेक्टर ने कहा है कि धौलपुर जिले में प्राय यह देखने को मिला है कि यहाँ की जनता, स्वयंसेवी संस्था, भामाशाह, दानदाता, विभिन्न संघो, अधिकारियों एवं कर्मचारियो आदि का विषम परिस्थितियों में सहयोग रहता है। बच्चे की अत्यन्त दुर्लभ बीमारी व इंजेक्श्न की कीमत बच्चे के परिवार की आर्थिक क्षमताओं से परे होने के कारण उक्त बच्चे के ईलाज में जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है।


उन्होंने जिले के सभी आमजन, स्वयंसेवी संस्था, भामाशाह, दानदाता, विभिन्न संघो, अधिकारियो/ कर्मचारियो आदि से अपील की है कि बच्चे के समुचित इलाज हेतु अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि सीधे ही पीड़ित बच्चे हृदयांश के खाते में जमा कराकर उक्त बच्चे की जान बचाने में अपेक्षित सहयोग करें। बच्चे का खाता विवरण इस प्रकार है।


बैंक का नाम- RBL Bank


खाता संख्याr-2223330077641201


खाता धारक- हृदयांश


IFSC कोड-RATNOVAAPIS


 UPI: Transaction-assist.hridyansh13@ICICI

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता