कलईकुंडा एयर बेस पर वायुसेना के प्रशिक्षण के दौरान खड़गपुर स्थानीय थाना अंतर्गत डायसा इलाके में एक युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त
पश्चिम मेदिनीपुर , पश्चिम बंगाल
:- कलईकुंडा एयर बेस पर वायुसेना के प्रशिक्षण के दौरान खड़गपुर स्थानीय थाना अंतर्गत डायसा इलाके में एक युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना का पायलट पैराशूट की मदद से बचा। घटना में मंगलवार दोपहर करीब 3:35 बजे युद्धक विमान डायसा इलाके में एक धान के खेत में गिर गया. घटना की जानकारी होते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. कलाईकुंडा एयर बेस के वायुसेना अधिकारी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंचे.
Comments
Post a Comment