शंभू लाल गुर्जर को प्रताप नगर भीलवाड़ा पुलिस स्टेशन मे तेनात हेड कांस्टेबल चांद सिंह द्वारा दी जा रही है जान से मारने की धमकी।
शंभू लाल गुर्जर को पुलिस प्रशासन द्वारा दी जा रही है जान से मारने की धमकी।
जयपुर। पीड़ित शंभू लाल गुर्जर पुत्र श्री भालू राम जी गुर्जर निवासी विजयनगर ब्यावर ने बताया कि उसको झूठे मुकदमे 809/2023 धारा 384 509 354डी में परिवादी के साथ मिली भगत कर पुलिस द्वारा फसाया जा रहा है जिसमें पीड़ित ने सजा काट जमानत पर है क्योंकि शंभू लाल गुर्जर का ट्रांसपोर्ट का व्यापार था और परिवादी महिला से जानकारी होने के कारण अस्थाई तौर पर परिवादी महिला को पार्ट टाइम नौकरी पर रखा था धीरे-धीरे महिला द्वारा शंभू लाल गुर्जर विश्वास जमा कर महिला ने समय-समय पर शंभू लाल गुर्जर से अपने पारिवारिक जरूरतों के लिए पैसे लेती रही इस बीच शंभू लाल गुर्जर और महिला के बीच अच्छे मित्रता होने के कारण शंभू लाल गुर्जर द्वारा भी लगातार मदद की जाती रही अचानक ही महिला द्वारा शंभू लाल गुर्जर से पैसों की मांग की जाने लगी जिस पर शंभू लाल गुर्जर द्वारा मना करने पर प्रताप नगर भीलवाड़ा पुलिस स्टेशन मे तेनात हेड कांस्टेबल चांद सिंह अन्य के साथ मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने लगा, लगातार प्रशासन से सहयोग की मांग रखते हुए समय-समय पर राजस्थान पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज और पुलिस अधीक्षक ब्यावर को डाक द्वारा परिस्थिति से अवगत कराया गया इसके बावजूद भी police अधिकारियों ने मेरे तरफ ध्यान नहीं दिया, पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बाद विजयनगर पुलिस द्वारा एक अन्य मुकदमा 120/23 शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किए जाने लगा, सभी तरफ से परेशान होकर मैं अपने साथ हो रहे धोखाधड़ी और अन्यया को आप सभी समक्ष रखना चाहता हूं , मेरी शादी हो चुकी है मेरे बच्चे हैं और समाज के सामने मुझे बार-बार जलील किया जा रहा है, इसे सही से जांच करने की जरूरत है ताकि हकीकत सामने आ सके
Comments
Post a Comment