स्वास्थ्य कर्मी करेंगे आयुष्मान कार्ड का वितरण सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र 4 लाख 28 हजार 999 लोगों को होगा वितरण

स्वास्थ्य कर्मी करेंगे आयुष्मान कार्ड का वितरण
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र 4 लाख 28 हजार 999 लोगों को होगा वितरण

 देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया )29 फरवरी। 

सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों को चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इस कार्ड को लेकर वे योजना के तहत इम्पेनल्ड सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से पात्र परिवारों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत प्रदेश के 66.37 लाख पात्र परिवारों के 2.86 करोड़ सदस्यों की ई-केवाईसी पीएमजेवाई मोबाइल एप्प के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाएगी। जिन पात्र सदस्यों की ई केवाईसी हो चुकी है। उन्हें कार्ड प्रदान किए जाएंगे। ईकेवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण का कार्य चिकित्सा विभाग के फील्ड स्तरीय कार्मिकों द्वारा किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत फिलहाल धौलपुर जिले के पात्र 4 लाख 28 हजार 999 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा। जिले में शेष रहे पात्र परिवारों की ई-केवाईसी करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। निदेशालय से आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने पर उनका वितरण करवाया जाएगा। प्रिंटेड आयुष्मान कार्ड निदेशालय स्तर से जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिला मुख्यालय से ब्लॉक स्तर पर भेजे जाएंगे और ब्लॉक स्तर से फिल्ड स्तरीय कार्मिकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। कार्मिकों द्वारा कार्ड का वितरण पीएमजेवाई मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। इस कार्य में जन प्रतिनिधियों तथा अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि पात्र एक परिवार के एक से अधिक सदस्यों का एक बार में कार्ड वितरण किया जाएगा। कार्ड वितरण के समय बरती जाने वाली सावधानी व की जाने वाली गतिविधियों के बारे में ब्लॉक व फील्ड स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है।
---------------

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता