ऑल इंडिया तिब्बत कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया यूनानी डे।
ऑल इंडिया तिब्बत कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया यूनानी डे।
*जयपुर।* वैशाली नगर स्थित अमर जैन हॉस्पिटल में हकीम मोहम्मद अजमल खान के यौमे पैदाइश को यूनानी डे के रूप में ऑल इंडिया तीब्ब कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में यूनानी डॉक्टर ने शिरकत की। अमर जैन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ शेखर हरव्यासी अतिथि के रूप में रहे। इस मौके पर स्टेज पुरुष प्रधान नजर आया। हर साल 11 फरवरी को हकीम अजमल खान की योमें पैदाइश को केंद्र की सरकार द्वारा यूनानी डे मनाने की घोषणा की गई थी। ऑल इंडिया तिब्बत डॉक्टर मकबूल अहमद ने बताया की यूनानी पैथी हजारों साल पुरानी है मगर कुछ 100 सालों से आम जन पर एलोपैथ हावी हो चुकी है जिसकी वजह से लोग यूनानीपैथी को भूल चुके थे मगर एक बार फिर धीरे-धीरे लोग यूनानीपैथी की तरफ आ रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों को यूनानीपैथी की दवाएं महंगी नजर आती है मगर उसको एनालिसिस किया जाए तो सस्ती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि यूनानी डे पूरे देश के अलावा विदेश में जहां पर भी यूनानी डॉक्टर मौजूद है इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस मौके पर कई डॉक्टर को सम्मानित भी किया गया
Comments
Post a Comment