जयपुर नगर निगम ग्रेटर मैं स्थित एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के बाहर अमीरों का अवैध कब्जा गरीबों पर पुलिस कर रही कार्रवाई


https://youtu.be/6MyUSyH194Y?si=9RUAPl1baE9JyAgs
*SMS हॉस्पिटल कै मरीजों और बाहर रेडी ठेला वालों के साथ मार पीट का मामला*।



Slg...हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के बाहर का मामला

slg....घर की बाउंड्री के बाहर 6 फुट का अवैध कब्जा

लोकेशन...जयपुर

राजधानी जयपुर के SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के बाहर का मामला सामनै आया है। दुकानदारों और रेडी कै छोटे व्यापारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हॉस्पिटल के पास वाले घर से कुछ लोग बाहर आकर गुंडागर्दी करते हैं घर के बाहर कोई मरीज़ अगर खड़ा भी हो जाता है तो उसे जबरन गाली ग्लोच करके व डंडे से पीट कर भगा देते हैं l बताया जा रहा है कि यह घर स्वर्गीय विनोद जैन जो पूर्व IAS अधिकारी थे जिनके पारिवारिक सदस्य ने घर की बाउंड्री के बाहर 6 फुट का अवैध कब्जा कर रखा है उस अवैध कब्जे पर कोई मरीज खाना खाता है तो उस घर का पारिवारिक सदस्य बाउंसर्स को बुला कर मार पीट करवाता है। आपको बता दे की इस 6 फुट के अवैध कब्जे के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण अस्पताल में एम्बुलेंस पहुंचने में रुकावटे पैदा होती है लोगो ने बताया कि पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस हम छोटे दुकानदार पर कारवाई करती है। दुकानदारों का कहना है कोई अगर अनके घर कि दीवार के पास भी वाहन लगा देता है तोह गुंडे चाबी निकाल लेते हैं और जबरन मारपीट करते हे जिस वजह से हॉस्पिटल कै इलाके मे व्यापारियो, रेडी वालो मै डर का माहौल बना हुआ है। व्यापारियो ओर मरीजों ने हाथ जोड़कर मीडिया से कहा हे की हम लोगो को सुरक्षा मुहिया कराइ जाए।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता