राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन* * निश्चित समय अवधि में हो प्रकरणों का निस्तारण- जिला कलक्टर*
*राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*
* निश्चित समय अवधि में हो प्रकरणों का निस्तारण- जिला कलक्टर*
देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा
खैरथल-तिजारा, गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर तिजारा सुरेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पवार सहित सभी उपखंडों के एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एसडीएम व तहसीलदार स्तर पर लंबित सरकारी, मंदिर, चारागाह, सिवायचक भूमि अतिक्रमण के प्रकरणों पर कार्यवाही कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 1 वर्ष से अधिक समय से अनावश्यक करणों से लंबित फाइलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शुक्ला ने सभी अधिकारियों से जनसुनवाई व संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कर 30 दिन से ऊपर की कोई भी पेंडेंसी शेष ना रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए व अपने अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन होने के बावजूद कार्रवाई न करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment