सोनल मोदी के जयपुर आगमन पर भाजपा कायर्कताओ ने किया भव्य स्वागत
सोनल मोदी के जयपुर आगमन पर भाजपा कायर्कताओ ने किया भव्य स्वागत
जयपुर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सुश्री सोनल मोदी का राजस्थान जयपुर के सांगानेर ऐरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग से प्रिंस भटनागर के नेतृत्व मे भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया ,जानकारी के मुताबित सोनल मोदी अपने नीजी कार्यक्रम मे जयपुर आई, जो की सामाजिक सोसाइटी भी चलाती है, उन्ही से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उनके जयपुर आगमन पर पलक पावडे बिछाये, सोनल मोदी की सादगी का अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं, उन्होंने अपने नीजी दौरे की जानकारी की पार्टी पधाधिकारी या सरकार को नहीं लगने दी, वे अपने नीजी संपर्क के कर्यक्याओ को सूचना कर जयपुर पहुची जहा बिना किसी सरकारी ताम्-झाम् , जानकरो का कहना है, सोनल मोदी किसी निजी होटल मे रुकी है, वे अपने नीजी कार्यक्रम को अटेंड कर पुनः लौट जायेगी,स्वागत के लिए जयपुर ऐरपोर्ट पर शिल्पी सैनी, मोहित गौतम,धीरज खंडेलवाल,सूरज शर्मा, विनय कुलवाल, नितेश खंडेलवाल, सत्यनारायण अवस्थी,नेहा अवस्थी,दीपक पाराशर, आदि युवा साथी उपस्थित रहे....
Comments
Post a Comment