ऑपरेशन स्माइल के तहत राज्यव्यापी गतिविधियां* ट्रांसजेंडर्स को कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर किया जागरूक

*ऑपरेशन स्माइल के तहत राज्यव्यापी गतिविधियां*
ट्रांसजेंडर्स को कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर किया जागरूक

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारियों की जानकारी देकर जागरूक करने के उद्देश्य से आपरेशन स्माईल के तहत जोधपुर के सरदार पटेल सभागार में जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसमें सभी नोडल अधिकारियों द्वारा ट्रांसजेंडर्स के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के सभी थानों में ट्रांसजेंडर शिकायत सुनवाई मामलों के पुलिस नोडल अधिकारी, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट, क्राइम अगेंस्ट वीमन (SIUCAW) के प्रभारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, ट्रांसजेंडर्स समुदाय के व्यक्ति एवं ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लिए कार्य करने वाले एनजीओ ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी पुलिस रेंज एवं आयुक्तालय में ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं पुलिस के नोडल अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए राज्यव्यापी अभियान 'ऑपरेशन स्माइल' चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एक दिवसीय कार्यशाला का जोधपुर में आयोजन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*