आमजन भी नगर निगम ग्रेटर से जुड़कर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिये कर सकते है प्रयास इच्छुक एनजीओ, आर.डब्ल्यू.ए, ऊर्जावान युवा, समाजिक कार्यकत्र्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी दे सकते है प्रस्ताव


आमजन भी नगर निगम ग्रेटर से जुड़कर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिये कर सकते है प्रयास
इच्छुक एनजीओ, आर.डब्ल्यू.ए, ऊर्जावान युवा, समाजिक कार्यकत्र्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी दे सकते है प्रस्ताव
उपायुक्त स्वास्थ्य के कमरा नं. 251 में दे सकते है प्रस्ताव
जयपुर, 29 फरवरी। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के प्रत्येक वार्ड में घरों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को अलग-अलग (गीला, सूखा एवं घरेलू हानिकारक) कचरे को एकत्रित करने के लिए आमजन को समझाईष एवं आम लोगों में सफाई के प्रति जनजागरूकता लाने के लिये नगर निगम ग्रेटर से जुड़कर कार्य करने को इच्छुक एनजीओ, आर.डब्ल्यू.ए, ऊर्जावान युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी, व्यापार मंडल एवं स्वयं सहायता समूह या कोई व्यक्ति मानव समूह कार्य कर सकता है।
आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ नेे बताया कि घरों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को अलग-अलग (गीला, सूख एवं घरेलू हानिकारक) एकत्रित करने के लिये आमजन को समझाईष एवं आम लोगों में सफाई के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए नगर निगम ग्रेटर के साथ जुड़कर कार्य करने को इच्छुक एनजीओ, आर.डब्ल्यू.ए, ऊर्जावान युवा, सामाजिक कार्यकत्र्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी, व्यापार मण्डल, स्वयं सहायता समूह या कोई व्यक्तिगत मानव समूह कार्य करना चाहता है तो अपना लिखित प्रस्ताव (मय नाम व वार्ड नम्बर सहित) नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय स्थित उपायुक्त स्वास्थ्य के कमरा नं. 251 में आगामी सात दिवस में प्रस्तुत करे।
उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा इन लोगों से जुड़कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास किया जाएगा। आयुक्त ने अपील की है कि जागरूक लोगों से इस मुहिम में जुड़े।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता