शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले
भरतपुर
शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले बच्चे इस दौरान वे बच्चों की क्लास में गए और उन्हें पढ़ाया। राज्य मंत्री ने स्कूल में मौजूद टीचर से उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी ली।
मंत्री दिलावर ने बच्चों को पढ़ाने के साथ ही बच्चों से कई सवाल भी किए। उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और स्कूल में गंदगी को देख तुरंत साफ-सफाई के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल में कुछ कमियां हैं तो कुछ अच्छाइयां भी हैं। स्कूल में शिक्षा का स्तर ठीक है। टीचर भी अच्छा पढ़ा रहे हैं। स्कूल में अनुशासन है, लेकिन यह इंग्लिश मीडियम स्कूल है। इसमें सभी टीचर इंग्लिश मीडियम के होने चाहिए थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी स्कूल का टैग तो लगा दिया, लेकिन टीचर नहीं दिए। यह उचित नहीं है।
स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर नहीं होने पर राज्यमंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यहां के भामाशाहों से निवेदन करूंगा कि बच्चों के लिए टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था करें। हम शिक्षा का प्रबंधन ठीक करने का प्रयास करेंगे।
Comments
Post a Comment