पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों का मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम प्रशिक्षण संपन्न

पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों का मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम प्रशिक्षण संपन्न
  
देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया )29 फरवरी।

1209 पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी,6 4 महिला पीठासीन अधिकारी,पीओ और 32 दिव्यांग पीठासीन अधिकारी ,पीओ ने लिया भाग 
लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण महाराणा स्कूल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में 26 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने प्रतिदिन प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था, ईवीएम हैंड्स ऑन सुविधा, परिचय पत्र तैयार करने, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु प्रकोष्ठ कार्मिकों को आवश्यक संबलन प्रदान किया। 
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुदर्शन सिंह ने उपस्थित मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री की जांच से लेकर वोटिंग मशीन की जांच करने तक और मतदान केंद्र पर प्रत्येक मतदान अधिकारी के कर्तव्यों की जानकारी करने के बाद उन्हें शून्य त्रुटि के साथ प्रत्येक कार्य संपादित करने के लिए आवश्यक निर्देशों को भली भांति समझने के लिए सहभागिता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने मतदान अधिकारियों को प्रश्नोत्तर, शंका समाधान सत्र एवं हैंड्स ऑन के आयोजन हेतु डीएलएमटी अतुल चौहान को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
प्रशिक्षक अतुल चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के निर्देशानुसार पीआरओ और प्रथम पीओ को 50-50 के छोटे बैचों में मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं फॉर्म फिलिंग, स्पेशल केस एवं होम वोटिंग की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षणार्थियों को माॅक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय ईवीएम में खराबी होने पर सेक्टर ऑफिसर द्वारा बदले जाने, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा भरकर मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर एवं मतदान समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा भरकर मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर सहित उन्हें उपयोग में ली गई कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, पेपर सील, स्पेशल टैग तथा वीवीपीएटी के क्रमांकों को नोट किए जाने के साथ मतपत्र लेखा को प्रत्येक मतदान अभिकर्ता को दिए जाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर संपन्न किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा में नियुक्त होने पर, मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान के समय के दौरान और मतदान पूरा होने के पश्चात पांच भागों में बांटकर बताया गया। प्रशिक्षण में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षकों के साथ उपस्थित प्रकोष्ठ, परिचय पत्र प्रकोष्ठ, ईडीसी प्रकोष्ठ एवं सामान्य शाखा प्रकोष्ठ के कार्मिकों ने मतदान अधिकारियों का सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता