रामगढ़ कस्बे के 33 केवी जीएसएस पर लगे ठेकाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, विद्युत सप्लाई बंद करने की दी चेतावनी।
रामगढ़ कस्बे के 33 केवी जीएसएस पर लगे ठेकाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, विद्युत सप्लाई बंद करने की दी चेतावनी।
देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल। संवाददाता अमित शर्मा
रामगढ़ कस्बे के 132 केवी जीएसएस से सम्बन्धित बगड़मेव, अलावडा,रामगढ़,नौगांवा, मुबारिकपुर सहित सभी जीएसएस पर लगे ठेकाकर्मियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित ठेकाकर्मियों ने कुछ समय के लिए विद्युत सप्लाई बंद कर रामगढ़ अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पंहुचे विरोध प्रदर्शन किया । जैसे ही अधिकारियों को विद्युत सप्लाई बंद करने का मालूम चला तो तुरंत विद्युत सप्लाई चालू करा दी जिससे आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़ी। लेकिन ठेकाकर्मियों ने
चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सभी ठेकाकर्मियों का बकाया मानदेय नहीं दिया गया तो सभी 33 केवी जीएसएस से दी जाने वाली विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाएगी। और ठेकाकर्मियों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा प्रत्येक जीएसएस पर केवल दो दो कर्मचारी ही रखे हुए हैं उनका भी समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा।
इस बारे में सहायक अभियंता औमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अभी नया ठेकेदार आया है उससे हमारी बात हो गई है शीघ्र ही इनका मानदेय भुगतान कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सुट्टा खां, महेश,बिलू सरदार,करनेल सिंह,अरसद खां, जगदीश चौधरी, राहुल,अपसर,मजीम खान सहित सभी ठेकाकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment