लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ खीरी।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला द्वारा मैलानी जोन के ग्राम मुल्लांपुर में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोष्ठी में अधिकारियों ने दी गन्ना बुआई की जानकारी
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ खीरी।बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला द्वारा मैलानी जोन के ग्राम मुल्लांपुर में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर,सहायक महाप्रबंधक गन्ना डा ऑ डी शर्मा गन्ना अधिकारी स्वदेश पाल सिंह एव गन्ना सुपरवाइजर तथा बडी तादाद में कृषक उपस्थित रहे। महाप्रबंधक गन्नाचतुर्वेदी ने बताया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई में को 0118, कोलख 14201, को 98014 15023 प्रजातिया भूमि शोधन के लिए टाईकोडरमा बीज शोधन के लिए थायोफिनेट मिथाइल दो आंख बीज का टुकड़ा ट्रेंच विधि द्वारा बुवाई गन्ना प्रजाति सी,ओ-0118 सी, ओ 15023 को लख14201 एव जलभराव हेतु सीओ 980 14 की बुवाई करें। दवाओं के प्रयोग करने की विधि के बारे में बताया गया।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया कृषकों से बाद- संवाद भी हुआ गोष्ठी की अध्यक्षता हरविन्दर सिंह द्वारा की गई क्षेत्रीय किसानों में मनोज वर्मा भवर लाल ,दिनेश ,रामसागर कृषकगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment