राजस्थान जयपुर थाना शिप्रापथ SHO कोरोना से लड़ाई मे अपने साथीयों को 24 घंटे कि अपिल ।
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान जयपुर शहर थाना शिप्रापथ एचएचओ खलील अहमद साहब के निर्देश अनुसार शिप्रापथ थाना पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रही है अमर सिंह जी सब इंस्पेक्टर ने बताया दिन हो चाहे रात हो 24 घंटे ड्यूटी के लिए हम तैनात हैं और कुछ लोगों का मजदूर लोग जो यहां से प्लान कर रहे थे अब वह थम गया है और हमारा कर्तव्य है हम भारत की और भारतवासियों की सुरक्षा के लिए दिन रात तैयार है महामारी कोरोनावायरस जो आज फैला हुआ है जिसके लिए लड़ने के लिए हम जनता को समझा रहे हैं कि कोई बड़ी बीमारी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का डर है सिर्फ सावधानी बरतें अपने-अपने घरों में रहे इसी दौरान कुछ वाहनों को भी रोका गया जहां पर रोकने के बाद पता चला कुछ तो डॉक्टर थे और कुछ सरकारी गाड़ी थी और कुछ दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे ऐसे में अमर सिंह और उनकी टीम द्वारा कर्तव्य निभाती ही नजर आई है भारत सरकार के रक्षक कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ नगर निगम सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी और मीडिया विभाग अपना काम करते हुए नजर आ रही हैं और जनता से अपील करी है क्या आप अपने घरों में सुरक...