Posts

Showing posts from March, 2020

राजस्थान जयपुर थाना शिप्रापथ SHO कोरोना से लड़ाई मे अपने साथीयों को 24 घंटे कि अपिल ।

www.deshkadarpannews.com.    राजस्थान जयपुर शहर थाना शिप्रापथ एचएचओ खलील अहमद साहब के निर्देश अनुसार शिप्रापथ थाना पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आ रही है अमर सिंह जी सब इंस्पेक्टर ने बताया दिन हो चाहे रात हो 24 घंटे ड्यूटी के लिए हम तैनात हैं और कुछ लोगों का मजदूर लोग जो यहां से प्लान कर रहे थे अब वह थम गया है और हमारा कर्तव्य है हम भारत की और भारतवासियों की सुरक्षा के लिए दिन रात तैयार है महामारी कोरोनावायरस जो आज फैला हुआ है जिसके लिए लड़ने के लिए हम जनता को समझा रहे हैं कि कोई बड़ी बीमारी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का डर है सिर्फ सावधानी बरतें अपने-अपने घरों में रहे इसी दौरान कुछ वाहनों को भी रोका गया जहां पर रोकने के बाद पता चला कुछ तो डॉक्टर थे और कुछ सरकारी गाड़ी थी और कुछ दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे ऐसे में अमर सिंह और उनकी टीम द्वारा कर्तव्य निभाती ही नजर आई है भारत सरकार के रक्षक कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ नगर निगम सफाई कर्मी और पुलिसकर्मी और मीडिया विभाग अपना काम करते हुए नजर आ रही हैं और जनता से अपील करी है क्या आप अपने घरों में सुरक...

एयरटेल का बड़ा ऐलान, फ्री इनकमिंग काॅल के साथ 10 रूप का टाॅक टाइम।

Image
एयरटेल का बड़ा ऐलान, फ्री इनकमिंग कॉल के साथ ₹10 का टॉक टाइम ,   देशकादपॅणन्यूज .कॉम | Updated: 31march  2020,  एयरटेल ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। 8 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड ग्राहकों को 17 अप्रैल 2020 तक फ्री इनकमिंग कॉलिंग का फायदा मिलता रहेगा। साथ ही, फ्री में 10 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। Deshkadarpannews.com.    नई दिल्ली एयरटेल ने एक बड़ा ऐलान किया है। एयरटेल ने अपने 8 करोड़ से ज्यादा कम आमदनी वाले प्रीपेड ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। एयरटेल ने अपने इन ग्राहकों को फ्री में अनकमिंग कॉल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बिना किसी पैसे के 10 रुपये का टॉक टाइम देने की घोषणा की है। इससे पहले, सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऐसा ऐलान किया। एयरटेल ने कहा है, वह 17 अप्रैल तक बिना किसी बाधा के इनकमिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती रहेगी। इसके अलावा, लो-इनकम प्रीपेड यूजर्स को फ्री में 10 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। अगले 48 घंटे में यूजर्स को मिल जाएंगे फायदे एयरटेल के मुताबिक, उसने 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए प्रीपेड पैक की वैलिडिटी को 17 अप्रैल 2020 तक के...

ठगों ने बना डाला प्रधानमंत्री राहत कोष का फजीॅ UPI पैसे जमा कराते रहे लोग ।

Image
www.deshkadarpannes.com.      ठगों ने बना डाला प्रधानमंत्री राहत कोष का फर्जी यूपीआई, पैसे जमा करते रहे लोग ठगों ने बना डाला प्रधानमंत्री राहत कोष का फर्जी यूपीआई, पैसे जमा करते रहे लोग  । देशकादपॅण.न्यूज,    वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्ली Last Modified: Mon, Mar 30 2020.  cyber crime कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से मदद मांगी और एक यूपीआई आईडी नागरिकों को दी। साइबर ठगों ने इस यूपीआई आईडी जैसी ही फर्जी आईडी तैयार कर दी। हालांकि एक जागरूक नागरिक ने इसे पहचान लिया और तुरंत दिल्ली पुलिस और एसबीआई को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उस यूपीआई आईडी को बंद कराते हुए केस दर्ज कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों एक यूपीआई आईडी देश के सामने रखी थी। पीएम ने इस आईडी के जरिए कोरोना से लड़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद की बात कही थी। इसके बाद लोगों ने इस यूपीआई के जरिए पैसे देने शुरू कर दिए लेकिन ठगों ने एक आईडी तैयार कर दी और इसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों तक पहुंचा दिया। जिसके बाद लोगों ने मदद के लिए इस पर पैसे जमा कराने शुरू कर दिए। इसी दौरान एक नागरिक ने इसक...

भाजपा के जयपुर सांगानेर विधानसभा MLA अशोक लाहोटी ने सेनिटाइज का छिड़काव कराया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     भारतीय जनता पार्टी सांगानेर विधानसभा श्रीमान अशोक लाहोटी एमएलए साहब के द्वारा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइज छिड़काव करवाया द्वारा उनकी टीम और उनके कार्यकर्ताओं के साथ पूरा सांगानेर क्षेत्र महारानी फॉर्म दुर्गापुरा शिवराम कॉलोनी यादव नगर माधव नगर पूरे लोक इलाके में छिड़काव करवाया गया ।www.deshkadarpannews.com

जयपुर मे जरूरतमंदो के सहयोग मे जुटा हरि ओम जनसेवा समिति दे रहा है जरूरतमंदो को भोजन,जयपुर के किसी भी जगह से काल करे 9314228817/9314230930/9929098213/9460022522.

Image
www.deshkadarpannews.com      जयपुर। शहर में जरुरतमंद के कहीं भी भूखे होने होने की सूचना पर हरिओम जनसेवा समिति के कार्यकर्ता पिछले 9 से दिन रात भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। देशकादपॅण.न्यूज,            शहर में भोजन के पैकेट की मांग बढऩे के कारण तीन स्थानों पर हलवाई और सहायक भोजन बनाने में जुटे हुए हैं। फिर भी पार नहीं पड़ी तो अब रोटी बनाने के लिए मशीन मंगवाई गई है जो एक घंटे में 800 रोटी बना रही है। हालांकि प्रशासन ने समिति को पांच थाना क्षेत्रों की जिम्मदारी सौंप रखी है, लेकिन काम लगभग आधे शहर में फैला हुआ है। रोजाना 25000 लोगों  का खाना बन रहा है। प्रतिदिन 15000 भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए जा रहे  हैं तथा 10000 जरूरतमंद लोगों को उन तक पहुुंच कर भोजन मुहैया कराया जा रहा है। रोजाना 1100 किलो आटा, 800 किलो चावल, 600 किलो आलू, 30 किलो मसाले का उपयोग हो रहा है। रविवार को आलू का ट्रक औऱ प्याज सहित अन्य सब्जियों की छोटी गाड़ी मंगवाई ली है। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक के काम के लिए समिति के 200 सदस्यों की  40 टीमें ब...

लाॅकडाउन मेरा जयपुर के हालात कुछ इस तरह।

Image
https://youtu.be/ql0hRz3Q6PI

जयपुर के जयसिंहपुरा खोल क्षेत्र में 21 लोगों ने मिलकर भुखे को खाना खिलाया।

 www.deshkadarpannews.com.     जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी पंडा की प्याऊ में सैनी कॉलोनी के 21 लोगो ने मिलकर कोरोना आर्थिक मदद समिति के लिए भूखे लोगो को खाने की व्यवस्था करने के लिए समिति बनाई गई है जो कि मानवता की सच्ची सेवा है इन्होंने बताया कि बताया कि हम 21 जने हम आपस मे सर्वसहमहति से यहां के हालात लोगो के पास राशन, आटा घर जाकर व भूखे लोगो को बनाकर खिलाएंगे सभी लोगो के सहयोग से यह सहायता राशि इकट्ठा की जा रही है। क्योंकि देखने में आया है कि आखिर एनजीओ गए कहां  देश में लॉक डाउन ,जनहित में काम ग्रामीण जनता व भामाशाह कर रहे हैं  देश में लॉक डाउन को लेकर  सभी लोग चिंतित नजर आ रहे है लॉक डाउन चल रहा है । बाहर  राज्यों की जनता अपने घरों को लौट रही है ,मगर इस संकट की घड़ी में एनजीओ लुप्त होते नजर आ रहे हैं । जयसिंह पूरा खोर के लोगों ने बताया कि एनजीओ हर एक तरह से सरकार की मदद लेकर काम करते थे । मगर अब लुप्त हैं । आखिर एनजीओ गए कहां । लोगों का मानना है कि इस संकट की घड़ी में एनजीओ को खुलकर जनता के सामने आना चाहिए । बड़ी अजीब विडम्बना है कि सरकार से कमाई करने के ...

गंगानगर शुगर मिल्स की तरफ से प्रदेश भर मे हैंड सेनेटाइजर वितरण शुरू ।

  www.deshkadarpannews.com.     गंगानगर शुगर मिल्स की ओर से प्रदेशभर में हैंड सेनेटाइजर वितरण शुरू । देशकादपॅण.न्यूज,       जयपुर, 26 मार्च। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) लिमिटेड की ओर से प्रदेशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर वितरण शुरू किया गया है। वित्त सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय से गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अजमेर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए रवाना किया। डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फॉर्मूले के अनुसार शुगर मिल्स के झोटवाड़ा (जयपुर), मण्डोर (जोधपुर), रानपुर (कोटा), हनुमानगढ़ एवं उदयपुर रिडक्सन सेन्टर की ओर से हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से इनका निःशुल्क वितरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 10 हजार हैंड सेनेटाइजर वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए पहली गाड़ी रवाना की गई है। गुरूवार को ही झोटवाड़ा सेन्टर से सी...

आज राजस्थान मे लाॅकडाउन का पाँचवा दिन, इसके बाद भी स्थिति मे कोई खास परिवर्तन नहीं । राजधानी जयपुर में सहायता कायॅ सिर्फ दिखावा ।

Image
https://youtu.be/lfslIK9BFxQ www.deshkadarpannews.com.      राजस्थान: लॉकडाउन का पांचवा दिन / भरतपुर में बाहर से आए लोगों को कालोनी में घुसने से रोका; क्वारैंटाइन की मुहर लगाकर मजदूरों को घर भेजा जा रहा लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन बड़ी समस्या बन गया है। इससे संक्रमण और फैलने की आशंका है। लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन बड़ी समस्या बन गया है। इससे संक्रमण और फैलने की आशंका है।             देशकादपॅण.न्यूज,     जयपुर में कोरोना मरिजो कि संख्या में कुछ हद तक कम करने में राज्य सरकार ने सफलता पाई है । भारत में सबसे पहले  जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल ने कोरोना मरिजो को ठिक करने में सफलता पाई है । इसके बावजूद भी  जयपुर में  सभी  पार्टी के कार्यकर्ता या ML /MP/   पाषॅद  अपने घरों में छुपे हुए है ।  अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करने वाले पाटीॅ  के MLA/ MP /पाषॅद अगर चाहते तो हमारे प्रधानमंत्री या  मुख्यमंत्री  को इतना जोर देना नहीं  पड़ता । किसी  भी तरह की सहायता हमारे  नेता नहीं कर रहे ।   ऐसा लगता है मानो हमारा जयपुर नेताविहीन हो चुका है। आपको बता दे कि पुरे जयपुर घुमने के  बाद सिर्फ  द...

राज्यसभा सांसद और सपा नेता बेनीप्रसाद वामाॅ का निधन।

Image
www.deshkadarpannews.com. राज्यसभा सांसद और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन राज्यसभा सांसद और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन । देशकादपॅण.न्यूज,             टीम ,लखनऊ  Fri, Mar 27 2020.  राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। वह सपा के संस्थापक सदस्य रहे थे। बाराबंकी के रहने वाले बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते थे। कुछ समय वो कांग्रेस में भी रहे और इस दौरान यूपीए 2 की मनमोहन सिंह सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे। बेनी प्रसाद वर्मा को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता रहा है। राष्ट्रीय मोर्चा- वाम मोर्चा की एचडी देवगौड़ा सरकार में वो 1996 में संचार राज्‍यमंत्री बने थे। फिर उन्हें संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री का भी जिम्मा सौंपा गया। 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में वो सपा के टिकट पर कैसरगंज से जीतकर संसद पहुंचे थे। 2009 के चुनाव में वो कांग्रेस ...

CM गहलोत ने सभी राज्यों में रह रहे राजस्थानीयों के लिए सभी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

Image
www.deshkadarpannews.com. विभिन्न राज्यों में रह रहे राजस्थानियों के लिए CM गहलोत चिंतित, लिखा पत्र। देशकादपॅण.न्यूज,    Sat, 28 Mar 2020 , विभिन्न राज्यों में रह रहे राजस्थानियों के लिए CM गहलोत चिंतित, लिखा पत्र... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी राजस्थानियों कि सुविधाओं का ख्याल रखने का आग्रह किया है.  जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य और उनकी जरूरतों की फिक्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर भी बेहद चिंतित हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रवासी राजस्थानियों कि सुविधाओं का ख्याल रखने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है देश के सभी राज्यों में राजस्थान के लोग निवास करते हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में अपने राज्य से दूर यह राजस्थानी पलायन नहीं करें इसे रोकने के लिए उनके स्वास्थ्य भोजन और आवास की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कोरोना के संक्रमण के चलते र...

CM योगी ने कहा आप जाहा है वही रहीये, राज्य से बाहर फसे उत्तर प्रदेश वासीयों के के लिए तैनात किए अफसर ।

Image
www.deshkadarpannews.com.         उत्तर प्रदेश के   सीएम योगी ने दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों के लिए तैनात किए अफसर, कहा- यूपी के नागरिकों को नहीं होने देंगे कोई असुविधा  ।   देशकादपॅण.न्यूज,              नेटवर्क, लखनऊ  Sat, 28 Mar 2020 ,     सीएम योगी सीएम योगी ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के चलते यूपी के जो लोग बाहरी राज्यों में हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी मदद के लिए 12 राज्यों में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इसमें शामिल आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की टीम 24 घंटे उनकी हर सुविधा के लिए कार्य करेंगी। सीएम ने रात में मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अफसरों, मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ की तर्ज पर जनपद स्तर पर भी समिति गठित करने के निर्देश दिए। सीएम ने महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उनसे स्पष्ट कहा कि यूपी के नागरिकों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। पूरा खर्चा यूपी सरकार उठाएगी। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हर प्रकार की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। सभी राज्य सरकारें भी पूरी संवे...

राजस्थान राज्य सरकार ने किए IAS अफसरों का तबादला ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      भारत मे कोरोना का   केस 819 मृत्यु 19 अंतर्राष्ट्रीय केस 571678 मृत्यु 26495 राज्य सरकार ​ने किए IAS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां लगाया । देशकादपॅण.न्यूज,                 29 Mar 2020,  कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 6 आईएएस अफसरों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए हैं। जयपुर। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 6 आईएएस अफसरों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए हैं। आदेश के मुताबिक रविशंकर श्रीवास्तव को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, नवीन जैन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य परिवहन निगम जयपुर, नन्नू मल पहाड़िया को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, विश्राम मीणा को जिला कलेक्टर बाड़मेर, अंशदीप को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर,गवांडे प्रदीप केशवराव को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक आईईसी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त डॉ समित शर्मा अपने पद के कार्य के साथ शासन सचिव द्वितीय गृह विभाग, प्रदीप कुमार बोरड़ वर्तमान पद के साथ प्रबंध न...

लाॅकडाउन में ना हो पैसों की कमी इसलिए कई सरकारी बैंक लाए ग्राहकों के लिए स्पेशल लोन आॅफर ।

Image
www.deshkadarpannews.com. लॉकडाउन में ना हो पैसों की कमी, कई सरकारी बैंक लाए ग्राहकों के लिए स्पेशल लोन ऑफर लॉकडाउन में ना हो पैसों की कमी, कई सरकारी बैंक लाए ग्राहकों के लिए स्पेशल लोन ऑफर       देशकादपॅण.न्यूज, नई दिल्ली Last Modified: Thu, Mar 27   ,2020.    कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है। नौकरी से लेकर कारोबार तक सब ठप है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई बैंक इमरजेंसी लोन ऑफर्स लेकर आए हैं। सरकारी ऋणदाता इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को स्पेशल इमर्जेंसी लोन ऑफर्स की घोषणा की। इसके अलावा केनरा बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी ग्राहकों के लिए इस तरह की सुविधा की पेशकश की है। इंडियन बैंक की एमडी पद्मजा चुंदरू ने कहा कि ग्राहकों के लिए बाधारहित बैंकिंग सर्विस और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में बैंक अपने ग्राहकों के साथ है। अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर्स में कठिनाइयों को देखते हुए हमने बिजनेस और अन्य ग्राहकों की नकदी की जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं। यूनियन बैंक ऑ...

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार से प्रवासी राजस्थानीयों के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   राजस्थान गहलोत ने गुजरात सरकार से प्रवासी राजस्थानियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, तो नितिन पटेल ने कही यह बात। देशकादपॅण.न्यूज,                March 27, 2020  जयपुर/अहमदाबाद : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बातचीत कर प्रवासी राजस्थानियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव ने लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों के बीच हो रहे प्रवासियों के आवागमन को पूरी तरह रोकने के निर्देश दिये हैं, ऐसे में, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों के बीच गरीब और मजदूर तबके के उन लोगों का आवागमन रुक जायेगा, जो अपने घर जाना चाहते हैं. इस पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच राजस्थान जाने वाले लगभग 700 प्रवासी श्रमिकों के लिए परिवहन की व्यवस्था की. वहीं, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आश्वासन दिया कि उन्हें भोजन और आवास प्रदान करने की व्यवस्था की जाय...

RBI खाता धारकों से किया अपिल घबराहट मे बैंको से पैसा ना निकाले ।

www.deshkadarpannews.com.   घबराहट में बैंकों से पैसा न निकालें, RBI ने खाताधारकों से की अपील , देशकादपॅण.न्यूज,   नई दिल्ली, 28 March, 2020 रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि देश की बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है. घबराहट में बैंकों से पैसा न निकालें, RBI ने खाताधारकों से की अपील आरबीआई गवर्नर ने खाताधारकों से की अपील येस बैंक के प्रकरण के बाद लोगों में बढ़ी बेचैनी बीते दिनों येस बैंक के प्रकरण के बाद देश के अलग-अलग बैंकों के ग्राहकों की बेचैनी बढ़ गई है. इस बीच, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों की चिंताएं दूर करने की कोशिश की है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में जमाकर्ताओं का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है. इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ग्राहक घबराहट में बैंकों से पैसा न निकालें. आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘‘मैं इस बात को दोहराता हूं कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत है.’’ कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें शेयर भाव से कोई संबंध नहीं आरबीआई गवर्नर के मुताबिक बैंक के शेयर भाव में कमी को उनमें जमा र...

मजदूर के पलायान पर बोले मुख्यमंत्री नितीश मजदूरों के पलायन होने से लाॅकडाउन फेल हो जाएगा ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   मजदूरों के पलायन पर बोले नीतीश- पीएम का लॉकडाउन फेल हो जाएगा ।   देशकादपॅण.न्यूज,      पटना, 28 March, 2020 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार सरकार चाहती है कि जो जहां है वहीं उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाए. बसों से लोगो को बुलाने से लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. मजदूरों के पलायन पर बोले नीतीश- PM का लॉकडाउन फेल हो जाएगा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) कोरोना से जंग के लिए देश में लागू 21 दिन का लॉगडाउनलॉकडाउन के ऐलान के बाद से मजदूरों का पलायन जारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूरों के लिए की गई बसों की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली से या कहीं और से लोगों को बुलाने से समस्या और बढ़ेगी. बिहार सरकार चाहती है कि जो जहां है वहीं उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाए. बसों से लोगों को बुलाने से लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. नीतीश कुमार लॉकडाउन में फंसे लोगों को बुलाने के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री का लॉकडाउन फेल हो जाएगा. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली, यू...

एडवांस्ड फीचसॅ से लैस ये 4 फीचर फोन सबसे सस्ता ।

Image
www.deshkadarpannews.com      एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं ये 4 फीचर फोन; सबसे सस्ता फोन की कीमत 699 रुपए, वॉट्सऐप-फेसबुक भी चला सकेंगे Feature Phones price list| jio phone nokia 5310 and jio phone2 include four Best Feature Phones In India know features price and specifications   देशकादपॅण.न्यूज,   Mar 28, 2020, . वैसे तो यह स्मार्टफोन जमाना है। रोजाना नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, कुछ की कीमत तो एक लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन आज भी आबादी का एक हिस्सा ऐसा है जो स्मार्टफोन यूज करना पसंद नहीं करता है न ही सोशल मीडिया पर वक्त गुजारना। वे सिर्फ कॉल करने के लिए छोटा सा फोन रखना पसंद करते हैं ताकि नाते-रिश्तेदारों के हाल-चाल लिया जा सके। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैंजो सस्ते भी है और थोड़े एडवांस्ड भी... जियो फोन फीचर फोन की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है रिलायंस के जियो फोन का। यह बाजार में थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन काफी लोकप्रिय भी है। इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलती है। फोन की कीमत है 699 रुपए और इसमें सोशल मीडिया साइट्स वॉट्सऐप और फेसबुक चलाने की...

लोगों को उनके घर तक पहुंचाएगी रोडवेज ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      राजस्थान में लॉकडाउन / लोगों को उनके घर पहुंचाएगी रोडवेज की बसें, दूसरे राज्य की सीमा में नहीं जाएंगी भरतपुर डिपो से यूपी बॉर्डर पर भेजी गई बस। भरतपुर डिपो से यूपी बॉर्डर पर भेजी गई बस। बॉर्डर से बॉर्डर ही डील करेगी बस सेवा,आगे की व्यवस्था स्टेट की रोडवेज अपने माध्यम से देखेगी जिन यात्रियों के पास रुपए नहीं होंगे उनके नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का विवरण लिया जाएगा । देशकादपॅण.न्यूज,   Mar 28, 2020,  जयपुर. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अपने-अपने शहर जा रहे लोगों के लिए राजस्थान सरकार से राहत की खबर आई है। सरकार ने इन लोगों को अपने घर पहुंचाने का फैसला लिया है। साथ ही दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी राज्य सीमा तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच यूपी से राजस्थान और राजस्थान से यूपी के विभिन्न शहरोंमें जाने के लिए रोडवेज ने बस सेवा शुरू कर दी है। भरतपुर डिपो की बस को सैनिटाइज करने के बाद यूपी बॉर्डर पर खड़ा किया। यहीं से यूपी से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर बस में बैठाकर जयपुर भेजा जाएगा। जिन यात्रियों के पास रुपए नहीं होंगे उनके नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का विवरण किया ...

कोरोना वायरस को देखते हुए गुलाम कश्मीर मे पाकिस्तान से आने पर रोक कि माँग ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    कोरोना वायरस गुलाम कश्‍मीर में कोरोना का आतंक, पाकिस्तान से किसी भी तरह की यात्रा के लिए रोक कि माँग ।   देशकादपॅण.न्यूज,      (गिलगित, एजेंसी) । कोरोना प्रसार को देखते हुए गुलाम कश्‍मीर वाले गिलगित बाल्टिस्तान के स्थानीय अधिकारियों और निवासियों ने क्षेत्र में पाकिस्तान से किसी भी तरह की यात्रा और यातायात के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आइसोलेट केंद्र खोले जाने के बाद विरोध बढ़ा मीरपुर डिवीजन के आयुक्त को लिखे गए एक पत्र में स्थानीय लोगों ने पंजाब प्रांत के गुजरात और झेलम शहरों से कोरोना वायरस रोगियों को गुलाम कश्‍मीर में लाने का मुद्दा उठाया है। पत्र में कहा गया है कि यह देखा गया है कि पंजाब और झेलम जिलों से लोग गुलाम कश्‍मीर के भीमबेर में आ रहे हैं। यह अनुरोध है कि पाकिस्तान से गुलाम कश्‍मीर में पूर्ण प्रवेश प्रतिबंध लगाया जाए। बता दें कि हाल में पाकस्तिान सेना ने गुलाम कश्‍मीर के प्लाजा (हवेली) और निजी अस्पतालों पर कब्जा करके इसको पंजाब और अन्‍य प्रांतो के कोरोना रोगियों के लिए आइसोलेट केंद्रों में परिवर्तित कर दिया है। पाकिस्‍तान की सेना ...

जयपुर मे 15 वीं मंजिल पर गांजे कि खेती करते पकड़ा गया इजरायल का नागरिक ।

Image
www.deshkadarpannews.com. राजस्‍थान जयपुर में बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर गांजे की खेती कर रहा था इजरायल का नागरिक, यूं पकड़ा गया। देशकादपॅण . न्यूज,      March 27 2020,  जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर गांजे की खेती किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोपी इजरायल का नागरिक है। जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से गांजे एक हजार 80 पौधे बरामद किए हैं। जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एलोन मोली इजरायल के सगोला का रहने वाला है। बुधवार शाम को सूचना मिली कि एलोन मोली जयपुर के महापुरा रोड स्थित महिला निर्वाण अपार्टमेंट की 15वीं पर इजरायली पद्वति से गांजे की खेती कर रहा है। A citizen of Israel Hemp farming on the 15th floor in Jaipur इस टीम ने की कार्रवाई इस पर डीसीपी विमल सिंह, इंस्पेक्टर लखन खटाना और सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने अपार्टमेंट में दबिश दी और 1080 पौधे जब्त कर वहां खेती कर रहे एलोन मोली को गिरफ्तार किया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोली ने यहां किराए पर जगह ले रखी थी। पुलिस अब अ...

कोरोना वायरस के चलते हवा मे जहर कि मात्रा हुई कम ।

www.deshkadarpannews.com.    कोरोना वायरस Bihar Lockdown Day 3: कोरोना की बुरी खबरों के बीच आई अच्‍छी खबर, हवा से धीरे-धीरे गायब हो रहा जहर । देशकादपॅण.न्यूज ,     Bihar Lockdown Day 4: कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के संकट से जूझ रहे देश व प्रदेश के लिए यह गुड न्‍यूज (Good News) है। कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सड़कें सुनसान हो गईं हैं तो कल-कारखाने भी बंद हैं। इसका सीधा असर प्रदूषण (Pollution) पर पड़ा है। पटना सहित पूरे बिहार  ही  नहीं  भारत के सभी राज्यों  की हवा में घुला जहर गायब हो रहा है। लंबे अरसे बाद शहरी वायु प्रदूषण (Air Pollution) में कमी आई है। वायु प्रदूषण में आयी यह कमी भविष्‍य के लिए रास्‍ता भी दिखा रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि लॉकडाउन के बाद भी अगर हम थोड़ी-थोड़ी सतर्कता बरतें तो अपने पर्यावरण (Environment) को सुखद बनाए रख सकते हैं। राजधानी पटना में वायु प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट । राजधानी पटना (Patna) की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद (Central Pollution Control Board) द्वारा शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे जार...

कमलनाथ के बाद दिग्विजय भी चुकाएंगे सिंधिया के बगावत की किमत ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.      कमलनाथ के बाद दिग्विजय भी चुकाएंगे सिंधिया के बगावत की कीमत, जा सकती है सीट । देशकादपॅण.न्यूज,   नई दिल्ली, 27 March, 2020 मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाला चुनाव फिलहाल स्थागित हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की कीमत कमलनाथ ही नहीं अब दिग्विजय सिंह को भी चुकानी पड़ सकती है. अब दिग्विजय भी चुकाएंगे सिंधिया के बगावत की कीमत, जा सकती है सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह की राज्यसभा की राह में कांटे ही कांटेफूल सिंह बरैया को कांग्रेस का प्रथम कैंडिडेट की मांग कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाला चुनाव फिलहाल स्थागित हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसमें सबसे बड़ी चिंता अब कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की है, जिन्हें राज्यसभा में जाने से रोकने के लिए उनकी विरोधी लॉबी सक्रिय हो गई है. वहीं, ज्योतिरादित्य सि...

राज्यसभा चुनाव स्थगित होने से जयपुर रिसोटॅ से कांग्रेस विधायक लौटे।

Image
www.deshkadarpannews.com.    विधायकों की  वापसी / राज्यसभा चुनाव स्थगित होने से जयपुर रिसोर्ट से कांग्रेसी विधायक लौटे कांग्रेसी विधायक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कांग्रेसी विधायक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 4 सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में सभी विधायकों-नेताओं की नियमित जांच हुई। देशकादपॅण.न्यूज,  Mar 26, 2020, अहमदाबाद. कोरोनावायरस की दहशत के बीच गुरुवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इससे जयपुर के रिजाॅर्ट में ठहरे गुजरात प्रदेश कांग्रेस के 68 विधायक ओर प्रदेश के नेता मंगलवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। इन विधायकों और नेताओं का नियमित रूप से रोज मेडिकल चेकअप होता था। 4 सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए भाजपा से अभय भारद्वाज, रमीला बेन बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा गया है। उधर कांग्रेस से भरत सिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल ने फार्म भरा है। इस चुनाव के लिए 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान और शाम 5 बजे मतगणना होनी थी। किंतु कोरोनावायरस के चलते इस चुनाव को बहरहाल स्थगित कर दिया गया है।                         राज्यसभा च...

हरियाणा सरकार ने पंजाब बाॅडर से लगा सिमा को सिल किया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.          पजाब के गायब 90, 000 NRI से हरियाणा चिंतित 3/25/2020  चंडीगढ़ : कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हरियाणा को अब पंजाब के गायब 90,000 एन.आर.आई. की चिंता सता रही है। हरियाणा सरकार की चिंता इसलिए है कि कहीं इन एन.आर.आई. का आशियाना बॉर्डर से सटे एरिया में न बन गया हो। लिहाजा मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब बॉर्डर से सटे क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से सील करने के आदेश दिए हैं। विज ने पंजाब बॉर्डर से लगते हरियाणा के सभी पुलिस अधीक्षकों को दो टूक कहा है कि वह अपने-अपने जिले के गांव में सर्च अभियान चलाकर आम जनता से जानकारी लें। मंत्री के आदेशों के बाद देर शाम तक पंजाब से सटे बॉर्डर को सील कर दिया गया है। आवाजाही पर लगी रोक पंजाब के विदेशी लोगों के गायब होने की सूचना से अब हरियाणा ने पूरी तरह से पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है और आम आदमी की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यही नहीं बॉर्डर से सटे गांव और शहरों में लोगों से यह आग्रह किया जा रहा है कि वह यदि किसी भी बाहरी आदमी के बारे में जानकारी रखते हो तो तुरंत पुलिस व स्वास्थ्य महकमे को सूचित करें।...

लाॅकडाउन मे ATM से अगर नहीं निकाल पा रहे कैस तो बैक को करें फोन।

Image
www.deshkadarpannews.com.     लॉकडाउन में ATM से नहीं निकाल सकते कैश! होम डिलिवरी करेगा बैंक ।   देशकादपॅण.न्यूज,                     25 March 2020 लॉकडाउन में ATM से नहीं निकाल सकते कैश! होम डिलिवरी करेगा बैंक1 देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि आप इस दौरान घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में छूट दी गई है. लॉकडाउन में ATM से नहीं निकाल सकते कैश! होम डिलिवरी करेगा बैंक,  इनमें से एक परिस्थिति एटीएम से कैश निकालने की है. लेकिन अगर आपके घर से एटीएम मशीन काफी दूर है तो आपको परेशानी हो सकती है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए घर बैठे कैश मंगा सकते हैं.  दरअसल, देश के अधिकतर बैंक कुछ शर्तों के साथ कैश की होम डिलिवरी करते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके बैंक अकाउंट में रकम हो. ये सुविधा देने वाले बैंकों में एसबीआई के अलावा निजी क्षेत्र के लगभग सभी बड़े बैंक शामिल हैं.  एसबीआई डोरस्टेप डिलिवरी के तहत घर पर नकद मंगाने, पैसा जमा करने की सुविधा ग्राहकों को देता है. फिलहा...

राजस्थान मे सामने आया 4 कोरोना का नया मामले।

Image
www.deshkadarpannews.com.     राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस के 4 नए मामले, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 36  By देशकादपॅण.न्यूज  | Mar, 25 2020  (IST) राजस्थान में कोरोना वायरस के चार मामले और सामने आने से हड़कंप मच गया है। चार नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 36 हो गई है। जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के चार मामले और सामने आने से हड़कंप मच गया है। चार नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 36 हो गई है। बुधवार को सामने आए चार नए मामलों में तीन भीलवाड़ा के और एक जोधपुर का शामिल है। भीलवाड़ा के तीन पॉजिटिव मरीजों में से 2 मेडिकल स्टाफ हैं। भीलवाड़ा अब देश का सबसे खतरनाक जिला बन गया, जहां 16 कोरोना पॉजीटिव सामने आ चुके हैं। जोधपुर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या चार हो गई है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया था। कोरोना की रोकथाम की दिशा में सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी सीएचसी, पीएचसी और सभी डिस्पेंसरी एक ही पारी में चलेंगे। इनका समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक...

राज्यसभा चुनाव स्थगित पर बोले गहलोत बिना सहमति के चुनाव टालना गलत ।

www.deshkadarpannews.com.     राज्यसभा चुनाव स्थगित / गहलोत बोले- बिना सहमति के चुनाव टालना गलत; पायलट ने कहा- आयोग के हर फैसले को पॉलिटिसाइज करना सही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट (दाएं)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट (दाएं)। कोराेनावायरस के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया था आयोग के फैसले पर सीएम-डिप्टी सीएम की अलग राय, सीएम बाेले- राजस्थान और गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग नहीं कर पाई ।     देशकादपॅण.न्यूज,   Mar 25, 2020,  जयपुर.दुनियाभर में फैले कोराेना के खौफ के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया है। इस फैसले के विरोध में उतरते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- राजनीतिक दलों की राय लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित करना चुनाव आयोग का सही निर्णय नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण से हम सब चिंतित हैं। राजस्थान में लॉकडाउन है। हमने हर फैसला विपक्ष को जानकारी देकर और उनकी राय लेकर लिया है। यही लोकतंत्र है। गहलोत बोले- मुझे लगता है कि राजस्थान और गुजरात म...

कोरोना आपदा के खिलाफ सहयोग के लिए राजस्थान भाजपा ने जारी किया हेल्पलाईन न0 7290984207.

www.deshkadarpannews.com.   को रोना आपदा के खिलाफ सहयोग के लिए भाजपा विधायक देंगे एक माह का वेतन : डॉ सतीश पूनियां इस आपदा में कोई भूखा नहीं सोए, इस जिम्मेदारी को निभाएं भाजपा विधायक : डॉ सतीश पूनियां  ।                     देशकादपॅण.न्यूज,  भाजपा विधायक कार्यकर्ताओं और जनता से सम्प्रेषण रखें : डॉ सतीश पूनियां भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आज मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। यह बैठक राज्य सभा चुनाव के अंतर्गत रखी गई थी, लेकिन चुनाव स्थगित होने पर वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जागरूकता और भाजपा विधायकों की इसमें भूमिका कैसी हो, इस पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय सह संघठन महामंत्री वी. सतीश, संघठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित 90 प्रतिशत भाजपा विधायक उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमन्त्री जी को पत्र लिखकर सुझाव भेजे गए थे। जिसमें विधायक कोष से एक लाख रुपये के मास्क और सेनेटाइजर खरी...

मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश आज रात 12 बजे के बाद तिन सप्ताह के लिए पुरा भारत लाकॅडाउन ।

www.deshkadarpannews.com.       PM Modi announces | All-India lockdown | आज रात 12 बजे के बाद तीन सप्ताह के पूरे देश में लॉकडाउन ।   देशकादपॅण.न्यूज,   Updated: Tue, 24 Mar 2020 08:45 PM कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। कोरोना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के समर्थ देशों को इस महामारी ने बेबस करके रख दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नही है कि वो देश प्रयास नहीं कर रहे हैं या फिर उनके पास संसाधनों की कमी है। लेकिन, कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है। आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉकडाउन पीएम मोदी ने कहा कि अन्य देशों को ध्यान में रखते हुए आज देश महत्वपूर्ण निर्णय करने जा रहा है। पीएम ने कहा कि आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के नागरिक को बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलन...

हरियाणा के सोनीपत मे दो कम्पनीयो के कमॅचारी को किया गिरफ्तार ।

Image
www.deshkadarpannews.com.        Haryana › Sonipat › Janta Curfew, Two Companies Opened, Managers Arrested, Sonipat दो कंपनियों में कर्मियों से कराया जा रहा काम, दोनों के मैनेजर गिरफ्तार।   देशकादपॅण.न्यूज,   रोहतक ब्यूरो Tuesday Sun, 22 Mar 2020  मुरथल स्थित कंपनी में कर्मियों से बातचीत करते तहसीलदार विकास कुमार। - फोटो : Sonipat सोनीपत। जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद दो कंपनियों में कर्मियों से काम कराए जाने के चलते तहसीलदार के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोनों कंपनियों में धारा-144 की अवहेलना की जा रही थी। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्रवाई करने की बात कही है। विज्ञापन जिलाधीश डॉ. अंशज सिंह ने महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोनीपत जिले में धारा-144 लगाई है। जिसमें 20 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित नहीं होने के आदेश दिए हैं। उसके बावजूद अमेजन के यार्ड व तथा ग्रूफर्स कंपनी के गोदामों में कर्मियों के काम करने की स...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान वासीयो से किया आग्रह लाकडाउन का पालन करे नही तो लगेगी कारफ्यू ।

Image
https://youtu.be/ecZ4fOvaXeQ www.deshkadarpannews.com.     मुख्यमंत्री ने किया आगाह सभी के जीवन की रक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो लगेगा कफ्र्यू।   देशकादपॅण.न्यूज,  जयपुर, 23 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से कहा है कि राजस्थान में 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और सभी के जीवन की रक्षा के लिए अपने घरों से नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वप्रेरित कफ्र्यू जैसा व्यवहार करके सरकार का सहयोग नहीं करेंगे, तो मजबूरी में सख्ती करनी पडे़गी और बुधवार से कफ्र्यू लगाना पडे़गा। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन के तहत मंगलवार से केवल आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में कफ्र्यू लगाया गया है, हमें भी राजस्थान में कफ्र्यू लगाना पडे़गा। इसलिए आमजन अपने घरों में ही रहें। उन्होंने सभी स्टेट हाइवे पर स्थित टोल नाकों पर...