आगामी 1 जनवरी से फेयर प्राइस एसोसिएशन अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
आगामी 1 जनवरी से फेयर प्राइस एसोसिएशन अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर 

बिहार प्रदेश फेयर प्राइस एसोसिएशन पटना के आहवान पर इकाई चेहराकलां ने अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र के रामपुर डूमरी गांव स्थित सह एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवजी प्रसाद यादव आवास पर जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं की बैठक आहूत की गईं। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जनवरी 24 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
 जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह एवं संचालन एसोसिएशन के अनुमंडल सचिव दुर्गा प्रसाद मेहता ने की।
बैठक में एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने सदस्यों को अपनी मांगों के बारे में जैसे 30 हजार रुपए मानदेय, 2013 के एक्ट अनुसार,अनुकम्पा की समय सीमा समाप्त की जाये ,साप्ताहिक अवकाश ,निलंबन उपरांत रद्द की कार्रवाई ,ओन लाइन होने पर पंजी समाप्त की जाय,
21.रुपया प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि कमीशन के अलावा पौश मशीन चलाने हेतु ,करोना काल में मृत डीलरो के परिजनों को अन्य कर्मी की तरह मुआवजा दिया जाए,
नौवीं को साझेदारी बनाया जाये आदि है। सभी विंदुओं पर विचार विमर्श के उपरांत फेयर प्राइस एसोसिएशन पटना द्वारा आगामी 1 जनवरी 24 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। उपस्थिति जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं ने कहा कि जब तक एसोसिएशन द्वारा मांगों के समर्थन रहेगा।तब तक पौश मशीन चालू नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर मो आलमगीर, सन्नी कुमार, दशरथ राय, दशरथ दास,चन्देश्वर राय , रामेश्वर राम, उमेश पासवान, उमेश प्रसाद, गणपति सहनी, लक्ष्मी नारायण भक्त, लालबाबु राय, राजेन्द्र प्रसाद, सत्य नारायण पासवान, गणेश पासवान, लालबाबु प्रसाद यादव, रामचन्द्र राय, अशर्फी राय समेत अन्य एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता