अयोध्या धाम में भगवान रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज़ 16 जनवरी से होगा। यह समारोह 7 दिन तक चलेगा।

*अयोध्या जी धाम में 07 दिन चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान*

देश का दर्पण न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी

अयोध्या धाम में भगवान रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज़ 16 जनवरी से होगा। यह समारोह 7 दिन तक चलेगा।

*16 जनवरी-:* मंदिर ट्रस्ट के यजमान द्वारा प्रायश्चित , सरयू नदी तट पर दशविध स्नान , विष्णु पूजन और गो दान
*17 जनवरी-:* शोभा यात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी , श्रद्धालु कलश में सरयू जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे
*18 जनवरी-:* गणेश अंबिका पूजन , वरुण पूजन , मातृका पूजन , ब्राह्मण वरण , वास्तु पूजन , आदि से अनुष्ठान आरंभ
*19 जनवरी-:* अग्नि स्थापना , नवग्रह स्थापना ,और हवन
*20 जनवरी-:* गर्भगृह को सरयू जल से धोकर वास्तु शांति और अन्नाधिवास कांड होंगे
*21 जनवरी-:* 125 कलश से मूर्ति का दिव्य स्नान
*22 जनवरी-:* मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता