अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में पुलिसकर्मी सीसीटीएनएस का करें समुचित उपयोग करें:- डीजीपी*


*अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में पुलिसकर्मी सीसीटीएनएस का करें समुचित उपयोग करें:- डीजीपी*

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री उमेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान में अपने दायित्वों अनुसार सीसीटीएनएस का प्रभावी उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने सीसीटीएनएस डाटा को पूर्ण शुद्ध व त्रुटि रहित रखने के प्रति गम्भीरता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी श्री मिश्रा ने कहा कि अनुसंधान की पवित्रता व निष्पक्षता बनाए रखना अपरिहार्य है। डाटा की शुद्धता एवं पूर्णता से समझौता करने की स्थिति में विधि द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन हो सकता है। सीसीटीएनएस पर कार्य करने के लिए प्रत्येक पुलिस कार्मिक का उसके रोल अनुसार दायित्व निर्धारित है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को उन्हें मिले दायित्व की पालना करना है। श्री मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पुलिस का संपूर्ण अनुसंधानिक कार्य, पंजीकरण, प्रविष्टि यथा एफआईआर पंजीकरण, अपराध विवरण प्रपत्र, केस डायरी, गवाहों के बयान, परिवाद, गिरफ्तारी प्रपत्र, संपत्ति जब्ती, चार्जशीट, एफआर, केस डायरी डाइजेस्ट, रोजनामचा आम, गुमशुदा एवं मर्ग पंजीकरण इत्यादि सीसीटीएनएस एप्लीकेशन पर किए जा रहे हैं। महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी श्री शरत कविराज ने बताया कि पुलिस में कम्प्यूटराईजेशन एक सतत प्रकिया है। भविष्य में थानों पर दर्ज प्रकरणों के अनुसंधान व जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन करते हुए मैन्यूएल रूप से संधारित की जाने वाली केस फाईल, आपराधिक रिकॉर्ड एवं विभिन्न रिपोर्ट्स, रिकॉर्डस सीसीटीएनएस के माध्यम से ही जनरेट होंगे। आईजी श्री कविराज ने बताया कि न्यायालय के लिये भी सीसीटीएनएस डाटा ऑनलाईन उपयोग हेतु उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है, ताकि सम्पूर्ण केस फाईल एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट न्यायालय को ऑनलाईन ही उपलब्ध करायी जा सके। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सत्यापन की प्रकिया को सटीक एवं त्वरित गति से किया जा सकेगा। विभिन्न एआई टूल्स एवं अन्य सिस्टम को सीसीटीएनएस से इन्टीग्रेटेड किया जाना है। इन सभी वांछित परिणामों के लिये थाना स्तर पर सीसीटीएनएस में प्रविष्ठ किये जा रहे डाटा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता