हर साल की तरह इस साल भी इस्कॉन के मुख्य केंद्र श्रीधाम मायापुर में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव मनाया गया
सुमित पालित, मायापुर, बंगाल:
हर साल की तरह इस साल भी इस्कॉन के मुख्य केंद्र श्रीधाम मायापुर में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। इस गीता जयंती कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। संयोगवश, इस महान गीता जयंती महोत्सव का आयोजन दुनिया के लोगों के बीच गीता के ज्ञान को फैलाने और गीता का अध्ययन करने वाले छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले इस महान आयोजन में लगभग हर दिन गीता पाठ, पूजा, गृह यज्ञ, गीता पाठ्यक्रमों पर विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विश्लेषण सहित विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम थे। इस्कॉन मायापुर के जनसंपर्क अधिकारी रसिक गौरांग दास ने बताया कि इस वर्ष गीता जयंती महोत्सव का 27वां वर्ष है। इस्कॉन ने सभी भक्तों को बंगाली, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में गीता अध्ययन पाठ्यक्रम लेने का सुनहरा अवसर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को गीता का अमृत पिलाने के लिए गीता मेला 22 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक 12 दिनों तक चलेगा। ऐसा कहा जाता है कि 5156 साल पहले भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का दिव्य ज्ञान दिया था। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि मायापुर इस्कॉन छतर में छात्रों सहित हजारों भक्तों की भीड़ थी।
Comments
Post a Comment