कोटा में हनी ट्रेप में फंसाकर लूट करने के करीब 3 महीने पुराने मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस ने 2 महिला समेत 5 को गिरफ्तार किया है।
कोटा
हनी ट्रैप मामले में पति-पत्नी सहित पांच गिरफ्तार
कोटा में हनी ट्रेप में फंसाकर लूट करने के करीब 3 महीने पुराने मामले में आरकेपुरम थाना पुलिस ने 2 महिला समेत 5 को गिरफ्तार किया है। इनमें पति पत्नी भी शामिल है। आरोपियों ने पहले तो पीड़ित को मसाज पार्लर पर बुलवाया फिर उसे रेप में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित से 50 हजार रूपए व सोने चांदी के गहने लुटे। बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। रात 12 बजे करीब घटोत्कच चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने 18 सितंबर को आरकेपुरम थाने में इसकी शिकायत दी थी। कोटा के आरकेपुरम थाना SHO बाबूलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 25 दिसंबर को तीन बत्ती सर्किल से आरोपी कोमल शर्मा उसके
पति अंकित निवासी गोपाल कॉलोनी मेला ग्राउंड बारां, स्वेता हाल निवासी कंसुआ योजना उद्योगनगर, नवीन निवासी बॉम्बे योजना आरकेपुरम व मनोज निवासी बनियानी थाना कैथून को गिरफ्तार किया।
*ये था मामला*
बारां जिले के अटरू तहसील के गांव बडोरा निवासी विशाल सोनी ने 18 सितंबर को आरकेपुरम थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि उसकी पहचान की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर कॉल करके नया मसाज पार्लर खुलने की बात कहीं और पार्लर पर आकर सर्विस देखने को कहा। उसके बताए एड्रेस पर कोटा में कल्पना चावला सर्किल के पास एक घर पहुंच गया। वहां मसाज पार्लर नहीं था। उसी समय 4 लड़के वहां आ गए। उन्होंने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। 50 हजार 200 रूपए नगद व सोने चांदी के गहने लूट लिए। उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसजी दिन रात को 12 बजे घटोत्कच चौराहे छोड़कर फरार हो गए।
Comments
Post a Comment