खंडित मूर्ति प्रकरण में समाज सेवी प्रवीण कबीर ने की प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात.
खंडित मूर्ति प्रकरण में समाज सेवी प्रवीण कबीर ने की प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात.
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संबाददाता..राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर /तहसील वैर - के गांव छोकरवाड़ा और सलेमपुर खुर्द क्षेत्र में गत दिनों भारतीय संविधान के जनक डॉ.बी आर अंबेडकर की प्रतिमाएं कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर देने के प्रकरण में आज देर रात्रि समाज सेवी प्रवीण कबीर ने भुसावर एडिशनल एसपी लाखन सिंह मीणा जी और भुसावर_सी_ओ सीताराम बेरवा और हलैना एसएचओ नरेश पोसवाल जी से सकारात्मक वार्तालाप कर कानूनी व्यवस्था की जानकारी ली I
समाज सेबक प्रवीण कबीर, इंजीनियर दिलीप सिंह मैक्स हलेना निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पूरे क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय और आर के न्यूज़ के ग्रुप के संचालक ने बताया पुलिस के द्वारा नेक कार्य किए जा रहे हैं |
पुलिस अपने स्लोगन को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है "आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर ,
Comments
Post a Comment