भरतपुर के एक नंबर से गुरुवार को जयपुर कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर संसद भवन-राष्ट्रपति भवन और अयोध्या में राम मंदिर पर बड़े धमाके के एक मैसेज ने तीन राज्यों में हड़कंप मचा दिया।

संसद भवन को उड़ाने की दी धमकी
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज)
संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलेना

भरतपुर के एक नंबर से गुरुवार को जयपुर कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर संसद भवन-राष्ट्रपति भवन और अयोध्या में राम मंदिर पर बड़े धमाके के एक मैसेज ने तीन राज्यों में हड़कंप मचा दिया। कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज मिलने के बाद से ही राजस्थान पुलिस ने दिल्ली और यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया। जयपुर पुलिस ने जब नंबर ट्रैक किया तो वह भरतपुर में एक युवती का निकला। हालांकि लड़की ने ऐसा मैसेज करने से इनकार कर दिया। जांच करने पर पता चला कि मोबाइल को किसी ने हैक करके पुलिस को मैसेज भेजा है। और जब हैकर को लेकर जांच की गई तो मैसेज भेजने वाला व्यक्ति, युवती का ही दोस्त निकला। इसके बाद जयपुर पुलिस ने एटीएस-एसओजी, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 11 बजे जयपुर कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया था। इसमें लिखा था- मुझे कुछ बदमाशों ने बंधक बना रखा है। इन बदमाशों के पास आरडीएक्स और हथियार हैं। ये लोग पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। आने वाले सात दिनों में ये देश में चार जगह पर धमाके करने वाले हैं। इसमें में जयपुर में एक, दिल्ली में दो और यूपी में एक जगह पर ब्लास्ट की जानकारी दी गई। इसके बाद कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई को जानकारी दी। मैसेज की बारीकी से जांच की गई। जिस नम्बर से मैसेज आया वह भरतपुर का निकला। जिसके बाद भरतपुर एसपी से जानकारी शेयर की गई। मैसेज की जानकारी मिलने पर भरतपुर पुलिस शाम 4 बजे मोबाइल नम्बर जिसका था, उस तक पहुंची। जिसका नंबर था, वह युवती निकली। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इसके बाद युवती ने बताया- उस ने इस तरह का कोई मैसेज नहीं किया। इसके बाद युवती के मोबाइल और नम्बर की जांच की गई। पता चला कि उसका मोबाइल हैक कर लिया गया है। युवती से पूछताछ में सामने आया कि उसी का दोस्त फोन हैक कर इस तरह के मैसेज कर रहा है। उस युवक की तलाश की जा रही है। मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया- मैसेज जैसे लिखा था, उससे परेशान तो हुए, लेकिन साइबर टीम ने युवक की पहचान कर ली है। आरोपी युवक की लोकेशन अभी यूपी की है। उसे पुलिस टीम सर्च कर रही है। इस तरह की सूचना देने वालों के कारण पुलिस का समय खराब होता है। पुलिस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता