कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।n














जयपुर
दिनांक 29 दिसंबर 2023

कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉक स्तरों पर आगामी 30 जनवरी तक संगठन के प्रशिक्षित पंचायती राज व नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों द्वारा विचारगोष्ठी, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, ग्राम यात्राएं, श्रमदान, चरखा घर, जनसुनवाई जैसी रचनात्मक गतिविधियां आम नागरिकों के बीच संपादित कर रहे हैं। आरजीपीआरएस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव ने बताया कि विगत 6 माह से कांग्रेस का वैचारिक कैडर तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों के तहत इस सप्ताह इन प्रशिक्षित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कांग्रेस विचारधारा को आम नागरिकों में लोकप्रिय बनाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें प्रशिक्षित कार्यकर्ता कांग्रेस विचारधारा के‌ बुनियादी मूल्यों एवं भारत में वैचारिक संघर्ष के इतिहास को स्पष्ट करता है। 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का किया जाएगा। एक माह उपरांत इस कार्यक्रम की समीक्षा करके इसे ग्राम एवं बूथ स्तर पर लागू करने की योजना है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता