जयपुर, 23 दिसम्बर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
*चिकित्सा विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग*
जयपुर, 23 दिसम्बर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
एक बयान में राठौड़ ने बताया कि गहलोत सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्गों की कुल 8 भर्तियां निकाली थी। इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव के होने के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई। परिणाम स्वरुप नियुक्ति नहीं हुई। इससे हजारों नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कैंडिडेट्स के भविष्य के आगे प्रश्न चिन्ह लग गया है। इनमें से कई कैंडिडेट्स एसे भी हैं जो ओवर एज हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) की ओर से कुल 20546 भर्तियां निकाली गई हैं। जिनमें नर्सिंग ऑफिसर के पद 8750 , एएनएम के 4847, फार्मासिस्ट 3067, लैब टेक्नीशियन 2190, असिस्टेंट रेडियोग्राफर 1178, ईसीजी टेक्निशियन 246, डेंटल टेक्निशियन 151 एवं नेत्र सहायक के 117 पद शामिल हैं।
ये बेरोजगार पिछले 10 माह से अपनी नियुक्ति का इन्तजार कर रहे हैं। राठौड़ ने इन बेरोजगार युवाओं को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने की मुख्यमंत्री से मांग की है।
Comments
Post a Comment