सुरेरा राजस्थान,,विकसित भारत संकल्प के ड्रोन की उड़ान शुक्रवार को सुरेरा, मंढा में
विकसित भारत संकल्प के ड्रोन की उड़ान शुक्रवार को सुरेरा, मंढा में
(अर्जुन राम मुंडोतिया)
सुरेरा।
सुरेरा। सुरेरा ग्राम पंचायत में रथ पहुँचने स्वागत किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और संबंधित व्यक्ति तक उस योजना का लाभ पहुंचे इस हेतु शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत सुरेरा,और मंढा पहुंचने पर मंढा ग्राम पंचायत सरपंच नेमसिंह और सुरेरा सरपंच भगवती देवी के साथ ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा दांतारामगढ़ वैन के प्रभारी राजेंद्र सरोज ने बताया कि प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं में सत्रह ऐसी योजनाओं यथा उज्जवला,किसान सम्मान,जन धन,आयुष्मान भारत,सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति,अटल पेंशन किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि की जानकारी तथा मौके पर उपस्थित लोगों में से उस मापदंड में आने वाले लोगों को लाभ दिया गया। साथ ही उनका पंजीयन भी किया गया। इस शिविर में जनप्रतिनिधि गजानंद कुमावत ,प्रधान प्रतिनिधि प्रभूसिंह गोगावास ,सरपंच भगवती देवी बुरड़क ने सभी उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलाई साथ ही डे प्रभारी रामनिवास झाझडिया ने ऑनलाइन क्विज कराई। जिसमें मंढा में हरफूल कांटवा तथा सुरेरा में अशोक मीणा कनिष्ठ सहायक प्रथम स्थान पर रहे। शिविर में वैन द्वारा योजनाओं की मूवी दिखाई गई। कृषि विभाग के जगदीश प्रसाद तथा अभिषेक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन अत्यंत रोचक रहा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रभारी राजेंद्र सरोज ने वाचन किया। प्रगतिशील किसान पदमश्री सुंडाराम कुमावत ने बूंद बूंद खेती के तथा नाबार्ड के एम एल मीणा ने महत्वपूर्ण अनुभव शेयर किए। मौके पर ही चार बेटियों का जन्मोत्सव मनाया जाकर दो बेटियों पर नसबंदी कराने वाली दो महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। मंढा में सात तथा सुरेरा में आठ महिला गृहणियों को उज्जवला योजना के कनेक्शन इंडेन गैस के पूरणमल नागौरा ने प्रदान किए। इस अवसर पर मंढा और सुरेरा ग्राम पंचायत के सरपंच को ओ डी एफ प्लस सम्मान से नवाजा गया । दोनों ही स्थानो पर आगंतुक अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। राजस्थानी लोक कलाकार प्रदीप द्वारा शानदार राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पीईईओ मनसाराम पूनिया,तेजपाल, सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क,सहायक विकास अधिकारी फूलचंद महर्षि,सीडीपीओ विभाग सुपरवाइजर ताराचंद, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप वर्मा ,पूर्व सरपंच जयसिंह शेखावत,पूर्व उपसरपंच जयवीरसिंह शेखावत ,ज्ञानाराम बोचल्या और वार्ड पंचों सहित सैकड़ों लाभार्थी महिला व पुरुष मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment