जयपुर राजस्थान,,एंटी करप्शन फॉउन्डेशन राजस्थान प्रदेश की बैठक आज बनीपार्क स्थित होटल द ग्रांड मजेसटिक में आयोजित हुई।
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
जयपुर संवाददाता/महेन्द्र प्रताप सिंह
एंटी करप्शन फॉउन्डेशन की बैठक हुई सम्पन्न
एंटी करप्शन फॉउन्डेशन राजस्थान प्रदेश की बैठक आज बनीपार्क स्थित होटल द ग्रांड मजेसटिक में आयोजित हुई। मीडिया कॉर्डिनेटर महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता स्टेट चीफ डाइरेक्टर राधेश्याम गुप्ता ने की। उन्होंने संगठक के विस्तार व सक्रियता पर चर्चा करते हुये समाज के प्रबुध्द जनों को संगठन से जोड़ने की अपील की। जिससे संगठन का प्रभावी संचालन किया जा सके व भ्रष्टाचार से मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को पूरा किया जा सके। इस अवसर परसुभाष गोयल , अजीत जैन ,हरीश जग्गी ,जी .सी .मूंदडा ,सुनील ब्योत्रा राजेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment