सार्वजनिक बॉस बेसिन शौचालय में निरंगा को फेंका (झकझोर करने बाली करतूत)

सार्वजनिक बॉस बेसिन शौचालय में निरंगा को फेंका (झकझोर करने बाली करतूत)
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )

संवाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना

भरतपुर। तहसील भुसावर मै रंधीरगढ़ रोड पर बने अंबेडकर भवन के सार्बजनिक शौचालय बॉस बेसिन में तिरंगा झंडा पडा मिला देख कर लोगों ने रोष व्याप्त किया तभी लोगों को पता चलने पर वीडियो बनाने लगे सफाई कर्मचारी ने तिरंगा झंडा को लेकर कटीली झाड़ी मे फेक दिया घटना बुधबार की है नगर पालिका द्वारा बनाए गए अम्बेडकर भवन के शौचालय में राष्ट्रीय तिरंगा झंडे का अपमान पालिका प्रशासन द्वारा देश की शान तिरंगे झंडे का किया अपमान। आमजन में फैल रहा आक्रोश। जनप्रिदि चीरमोली ने कहा ये जो तस्वीर देखने को मिली शर्मसार है यह करतूत किसी उत्पाद इन लोगों ने की है उसकी जांच की जाए और उसे तत्काल जेल भेज दिया जाए ।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*