भरतपुर ... जिले की सरसों मण्डी गेट सेक्टर n.3 मुखर्जी नगर से 100 मीटर दूर बनी होटल से UP 80 GS 3416 एस्प्लेंडर+मोटर साइकिल हुई चोरी
चोर ने नई मोटर साइकिल को किया पार
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर ... जिले की सरसों मण्डी गेट सेक्टर n.3 मुखर्जी नगर से 100 मीटर दूर बनी होटल से UP 80 GS 3416 एस्प्लेंडर+मोटर साइकिल हुई चोरी सिर पर टोपा पहनकर होटल के मोटर साइकिल गेराज मै आया साथ लाया चोरी की मोटर साइकिल को खड़ा करके टहलने निकला इधर उधर देखने के बाद मास्टर चाबी से दुसरी मोटर साइकिल मै लगाकर मोटर साइकिल को लेकर हुआ फरार पहचान वीडियो मै सिर पर हल्का हरा रंग टोपा काली जेकट पीठ पर बड़ा स्टीकर बना हुआ।
बाय पैर लगड़ाते हुए देखा गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज केमरे ने किया कैद चोर का चेहरा साफ़ नज़र आ रहा हैं 6 माह से नौकरी करता है मोटर साईकिल मालिक दिनेश चंद गांव गिलोय तहसील किराबली , नजदीक कोतवाली पुलिस चौकी पर जाकर चोरी की घटना के बारे मैं बताया अचार्य की बात यह है कि पहले जो मोटरसाइकिल लाया उसमें पेट्रोल खत्म होने पर दूसरी चमकती नहीं मोटरसाइकिल को ले गया ।
Comments
Post a Comment