लखीमपुर खीरी,, प्यार में धोखा खाई लड़की ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग से लगाई गुहार ,कहा,मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर शादी का वादा करने वाला प्रेमी दूसरी लड़की से कर रहा है शादी
मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर शादी का वादा करने वाला प्रेमी दूसरी लड़की से कर रहा है शादी*
*महिला उत्पीडन के मामले में नहीं गम्भीर है खीरी पुलिस*
*मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर शादी का वादा करने वाला प्रेमी दूसरी लड़की से कर रहा है शादी*
*पूरे मामले में जेल चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध आन लाइन शिकायतो का कर रहे है खिलवाड़ लगा रहे है मानगढ़ आईजीआर एस मामले की जांच जेल चौकी प्रभारी से हटाए जाने की पीड़िता लगा रही गुहार*
*देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।*
*लखीमपुर खीरी।* प्यार में धोखा खाई लड़की ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ,राज्य महिला आयोग लखनऊ जिला अधिकारी खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी कोतवाली सदर सीओ सिटी सदर को जरिए डाक रजिस्ट्री शिकायत की तथा आज जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक खीरी आफिस पुनः गयी सुबह से पीड़िता कोतवाली में मौजूद जेल चौकी प्रभारी एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली में रात 9 बजे तक बैठी रही अनेकों बार फोन करने के बाद नहीं उठ रही काल कोतवाल साहब गुस्से में पीड़िता ने कहा सर एफ आई आर के लिए चौकी प्रभारी बैठा गये कोतवाल बोले कल आना कल ही प्रेमी शादी रचाने जा रहा कशमकश में फंसी पीड़िता बताते चलें पूरा मामला है।लखीमपुर के मोहल्ला नौरंगाबाद जेल चौकी कोतवाली सदर का है पीड़िता के घर के समीप रहने वाले ज़ुबैर अख्तर पुत्र बिस्मिल्लाह ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा कर के मोहल्ला संकटा देवी व हिदायत नगर दोस्तो के कमरों में ले जाकर शारीरिक संबंध बना हवस मिटाता रहा घटना दिनांक 18-दिसंबर-2023 को सुबह 10 बजे विपक्षी ज़ुबैर अख्तर पीड़िता के घर आया था पीड़िता की मां ने विपक्षी ज़ुबैर अख्तर और पीड़िता को रगे हाथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था जिसको लेकर वाद विवाद हुआ विपक्षी ने राज खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत पीड़िता ने दिनांक 19- दिसम्बर-2023 को जेल चौकी में करने के बाद आन लाइन धमकाने की शिकायत की थी जिसकी संदर्भ संख्या 20015323035340 है। विपक्षी ज़ुबैर अख्तर की जेल चौकी में जबदस्त पकड़ जेल चौकी के सिपाही द्वारा यह कहना ज़ुबैर मैं जो चाहूंगा करेगा तुम प्यार करती हो इस लिए शिकायत वापस ले लो बहुत तुम्हारी बदनामी होगी पुलिस की
लच्छेदार बातों व दबाव में विपक्षी ज़ुबैर अख्तर द्वारा अपने परिजनों को राजी करके एक माह शादी के वादे पर शपथ पत्र स्टांप ck795328 पर सुलह हुआ जिसमें विपक्षी ने कहा मैं जो कहूंगा वहीं कहना सब साइन कर देना वर्ना शादी नहीं करेंगे साइन कराते समय ज़ुबैर अख्तर ने पीड़िता को अपने मोहजाल में ऐसा फांसा की पीड़िता प्यार में अंधी हो गई इज्जत के डर में पीड़िता शांत हुई और दिनांक 22- दिसम्बर-2023 को पीड़िता को पता चला कि पुलिस व विपक्षी द्वारा उसके साथ खेल खेला गया विपक्षी 24 - दिसम्बर-2023 को पुनः शादी करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसकी जानकारी पीड़िता को हुई तब से पीड़िता लगातार न्याय के लिए दर दर भटक रही है लेकिन जेल चौकी पुलिस का विपक्षी को मिल रहा समर्थन पीड़िता ने बताया ज़ुबैर अख्तर मोहल्ले में ऐलानिया कह रहा है जेल चौकी प्रभारी मेरे साथ डरने की कोई बात नहीं जिसको जो करना है करें।
Comments
Post a Comment