श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति पीले अक्षत वितरण समारोह कर खैरथल में निकाली भव्य शोभायात्रा




श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति पीले अक्षत वितरण समारोह कर खैरथल में निकाली भव्य शोभायात्रा

देश का दर्पण न्यूज़  खैरथल संवाददाता अमित शर्मा 
जिला खैरथल तिजारा

खैरथल | श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के द्वारा शहर के मध्य स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित पार्क में पीले अक्षत वितरण कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई | समिति के खंड संयोजक सौरव खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को पीले अक्षत वितरण समारोह एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया | इस पीले अक्षत वितरण समारोह में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख सुनील कुमार ने बताया कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम केवल एक मंदिर की मूर्ति स्थापना नहीं है यह देश के ऊपर जो विदेशी आक्रांताओं के आक्रमण हुए, अत्याचार हुए उनका प्रतिकार है । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देश की प्रतिष्ठा और आत्म सम्मान से जुड़ा हुआ विषय है । इसलिए देश भर के समस्त ग्रामों और हिंदू समाज के लोगों को इस अभियान के तहत निमंत्रण पहुंचना यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यह शोभायात्रा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बालाजी मंदिर पर यात्रा का समापन किया गया | उसके पश्चात विभिन्न गांवो से आए हुए सभी रामभक्त पीले अक्षत लेकर अपने अपने गांव में जाएंगे | वही कार्यक्रम के खंड सहसंयोजक जयकिशन ने बताया कि घर-घर पीले अक्षत एवं राम मंदिर का चित्र वितरण कर्यक्रम 1 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा | यह अभियान 10 मंडलों के 72 गांवो और खैरथल नगर परिषद की 19 बस्तियों में वितरित किया जाएगा | यह पीले अक्षत वितरण कार्यक्रम में राधा कृष्ण मंदिर समिति, माधव शाखा, समरसता मंच, एबीवीपी, प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर, शकरकुई मंदिर समिति, बीजेपी, विवेकानंद व्यवसाय शाखा, महिला समन्वय समिति, भगत सिंह विद्यार्थी शाखा, माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, भारतीय सिंधु सभा, आजाद प्रौढ़ व्यवसायी शाखा, सुभाष नगर मिलन, सेवा भारती, प्रताप प्रौढ़ व्यवसायी शाखा, भारतीय सिंधु सभा, बालिका आदर्श विद्या मंदिर, शिवाजी विद्यार्थी शाखा, पेहल मंडल, वल्लभग्राम मंडल, नृसिंह नगर मंडल, लीलाशाह नगर मंडल, मतोर मंडल, जिंदोली मंडल, ततारपुर मंडल, हरसोली मंडल, जटियाणा मंडल और भोजपुर मंडल के सहयोग से वितरण किए जाएंगे | भव्य शोभायात्रा के दौरान शहर वासियों ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर शोभायात्रा का स्वागत किया | इस यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में शहरवासी एवं राम भक्त मौजूद |रहे

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*