ओएलएक्स और गो तस्करी की मदद के लिए मेरे पास ना आए.. नोक्षम चोधरी
ओएलएक्स और गो तस्करी की मदद के लिए मेरे पास ना आए.. नोक्षम चोधरी
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संवाददाता . राकेश कोठेनियां हलैना
कामां.. सुशासन सप्ताह के तहत नगर पालिका कामां द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ अभियान कार्यक्रम में शामिल होने कामां पहुंची विधायक नोक्षम चौधरी ने जनता के बीच पहुंच कर की जनसुनवाई। इस दौरान मदद मांगने आए एक आरोपी के परिजन को नौक्षम ने दो टूक शब्दों में कहा "ओएलएक्स और गौतस्करी के मामले में मदद मांगने हमारे पास मत आना"। विधायक द्वारा दो टूक कहने पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ताली बजाई। जल्द ही खुल्हे मै चल रही मीट की दूकानों को बन्द किया जायेगा। मेरे राज में मजे से जिन्दगी के पलो के साथ सत्य के लिए जिए।
Comments
Post a Comment