भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार एवं सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे

*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी श्रीकरणपुर के दो दिवसीय प्रवास पर, चुनाव प्रचार को देंगे गति* 


जयपुर, 23 दिसंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार एवं सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को गति देते हुए संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
दौरे की शुरुआत रविवार को  चोहणा धाम हनुमान मंदिर में दर्शन कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर 3 बजे धानक मोहल्ला, पदमपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सायं 5.30 बजे चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे और सायं 7:00 बजे वरिष्ठजन से चर्चा करेंगे।
सोमवार, 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे बसंत पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। 11:00 बजे इसी स्थान पर बूथ सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे 34 एलएनपी, बींझबायला में  किसानों से संवाद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*