Posts

Showing posts from 2023

लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर को कारागार मंत्री ने विधायक सदर के साथ कैदियों को बांटे कंबल, कहा- संकल्प लो, गलत काम नहीं करोगे*

Image
* कारागार मंत्री ने विधायक सदर के साथ कैदियों को बांटे कंबल, कहा- संकल्प लो, गलत काम नहीं करोगे* *संकल्प लें, नहीं उठाएंगे गलत कदम : मंत्री* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर। प्रदेश के कारागार व होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने विधायक योगेश वर्मा, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने बंदियों को इनर और कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि कैदियों की एक गलती उनके परिवार पर भारी पड़ती है। उन्होंने कैदियों से कहा कि जब आप घर का सहारा बनने के योग्य हुये, तब आप जेल में आ गए। मां बाप की सेवा करने के समय आप यहां हैं। उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण कैसे होता होगा, बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। आपकी एक गलती को आपका परिवार भुगत रहा है। आपकी गलती पत्नी, भाई, बहन, बेटी, मां-बाप का बुढ़ापा भी बर्बाद कर देती है। उन्होंने कहा कि अपने मां बाप से पूछना कि वह किस तरह व्यवस्था कर आपसे मिलने आते हैं, कितने धक्के खाते हैं। उन्होंने कैदियों से कहा कि आप संकल्प लें कि आगे से कोई भी ऐसी गलती नही करेंगे कि जेल आना ...

पुरस्कार वितरण के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ भव्य समापन* *विधायक, डीएम, एसपी ने विजेताओ को किया पुरस्कृत, खिले चेहरे*

Image
* पुरस्कार वितरण के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ भव्य समापन* *विधायक, डीएम, एसपी ने विजेताओ को किया पुरस्कृत, खिले चेहरे* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट में भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि समाज में नई चेतना और जागृति पैदा करने में स्कूली बच्चे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ये अपने घर परिवार के लोगों के साथ आस-पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों को भी सही राह दिखा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की वे अपने घरों में लोगों को बाइक चलाने में हेलमेट का उपयोग करने तथा दो से अधिक की सवारी नहीं करने की बात बतायें। डीएम ने आमजन से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुर...

भरतपुर ... जिले की सरसों मण्डी गेट सेक्टर n.3 मुखर्जी नगर से 100 मीटर दूर बनी होटल से UP 80 GS 3416 एस्प्लेंडर+मोटर साइकिल हुई चोरी

Image
चोर ने नई मोटर साइकिल को किया पार  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर ... जिले की सरसों मण्डी गेट सेक्टर n.3 मुखर्जी नगर से 100 मीटर दूर बनी होटल से UP 80 GS 3416 एस्प्लेंडर+मोटर साइकिल हुई चोरी सिर पर टोपा पहनकर होटल के मोटर साइकिल गेराज मै आया साथ लाया चोरी की मोटर साइकिल को खड़ा करके टहलने निकला इधर उधर देखने के बाद मास्टर चाबी से दुसरी मोटर साइकिल मै लगाकर मोटर साइकिल को लेकर हुआ फरार पहचान वीडियो मै सिर पर हल्का हरा रंग टोपा काली जेकट पीठ पर बड़ा स्टीकर बना हुआ। बाय पैर लगड़ाते हुए देखा गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज केमरे ने किया कैद चोर का चेहरा साफ़ नज़र आ रहा हैं 6 माह से नौकरी करता है मोटर साईकिल मालिक दिनेश चंद गांव गिलोय तहसील किराबली , नजदीक कोतवाली पुलिस चौकी पर जाकर चोरी की घटना के बारे मैं बताया अचार्य की बात यह है कि पहले जो मोटरसाइकिल लाया उसमें पेट्रोल खत्म होने पर दूसरी चमकती नहीं मोटरसाइकिल को ले गया ।

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत

Image
राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संबाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर बयाना के लाल दरवाजा रेलवे फाटक पर दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जीआरपी पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मृतका के शव को बयाना सीएससी की मॉर्क्युरी में रखवाया गया है। मृतका की शिनाख्त होने और उसके परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जाएगी। महिला की उम्र करीब 65 साल है। संभवतया महिला आसपास के किसी गांव की रहने वाली हो सकती है। महिला के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक की मौत देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संबाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर बयाना के लाल दरवाजा रेलवे फाटक पर दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जीआरपी पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मृतका के शव को बयाना सीएससी की मॉर्क्युरी में रखवाया गया है। मृतका की शिनाख्त होने और उसके परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जाएगी। महिला की उम्र करीब 65 साल है। संभवतया महिला आसपास के किसी गांव की रहने वाली हो सकती है। महिला के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यू आर साहू ने संभाला कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार* राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता

Image
*यू आर साहू ने संभाला कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार*  राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री उत्कल रंजन साहू ने शनिवार प्रातः पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश और प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधो की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।   श्री साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साईबर सुरक्षा डॉ रवि मेहरड़ा, एडीजी संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, अनिल पालीवाल, संजीब नार्झरी, विशाल बंसल व वीके सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्री साहू का स्वागत किया।पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीजीपी श्री साहू ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पूरी टीम को साथ...

एजीटीएफ की सीकर जिले में बड़ी कार्रवाई* मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो हथियार व 6 कारतूस समेत पकड़ा,स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त

Image
*एजीटीएफ की सीकर जिले में बड़ी कार्रवाई* मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो हथियार व 6 कारतूस समेत पकड़ा,स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो अवैध हथियार मय 6 कारतूस के पकड़ा है। टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। एडिशनल डीजीपी क्राइम एंड एजीटीएफ श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुरेंद्र प्रजापत पुत्र राम कुमार (26) व दिनेश जाट पुत्र शोमवीर (26) थाना बहल जिला भिवानी तथा मंदीप जाट पुत्र कुरडा राम (27), राजेश जाट पुत्र धर्मवीर (30) एवं सतपाल जाट पुत्र रामचंद्र (31) थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल कुलदीप सिंह को आसूचना प्राप्त हुई कि मिंटू मोडासिया गैंग के कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे हैं। सूचना ...

राजस्थान की भजनलाल सरकार में 22 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ*

Image
*राजस्थान की भजनलाल सरकार में 22 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई मंत्री पद की शपथ* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान के भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को हुआ। भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली है। कुल 22 मंत्रियों को इस कार्यक्रम शपथ दिलाई गई। 5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलाई गई है। भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में कुल 21 विधायकों और एक प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सबसे पहले सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली है। दूसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में गजेंद्र सिंह खींवसर ने शपथ ली है। तीसरे कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शपथ ली। कुल 22 मंत्रियों को इस कार्यक्रम शपथ दिलाई गई। *12 विधायकों ने ली सबसे पहले मंत्री पद की शपथ* सबसे पहले शपथ लेने वालों में किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामि...

लखीमपुर खीरी,,नाबालिग युवती से सिपाही ने किया दुष्कर्म का प्रयास पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Image
नाबालिग युवती से सिपाही ने किया दुष्कर्म का प्रयास पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग युवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीती 26 दिसंबर को पास के एक घर में किराए से रह रहे पुलिस विभाग में सिपाही सागर राजपूत ने नाबालिग युवती को कुछ सामान देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और छेड़खानी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह नाबालिग युवती ने दरवाजा खोला और अपनी इज्जत बचाई। लोकलाज के डर से पीड़िता ने पहले ये बात नहीं बताई, लेकिन पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद जब उसने अपनी भांजी से पूछा तो उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है।

जयपुर राजस्थान,, ब्रेन से निकला 12 से.मी. बड़ा ट्यूमर, रोगी पूर्णत स्वस्थ बेहोशी की हालत में महिला पहुंची हॉस्पिटल, तुंरत जांच और सर्जरी से बची जान

Image
ब्रेन से निकला 12 से.मी. बड़ा ट्यूमर, रोगी पूर्णत स्वस्थ बेहोशी की हालत में महिला पहुंची हॉस्पिटल, तुंरत जांच और सर्जरी से बची जान जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों की टीम की ओर से 40 वर्षीय महिला की सर्जरी कर सिर से 12 से.मी. बड़ी गांठ निकाली गई। न्यूरो ऑन्कोलोजिस्ट डॉ नितिन द्विवेदी एंड टीम की ओर से की गई यह सर्जरी, गांठ के आकार और स्थान के कारण काफी चुनौतीपूर्ण थी। तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ऑपरेशन के दूसरे दिन से रोगी चलने में सक्षम हो पाया है। डॉ द्विवेदी ने कहा कि विजयनगर निवासी भगवती बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल पहुंची। घर के सदस्यों ने बताया कि सर में दर्द, उल्टी और चक्कर आने की परेशानी कुछ दिनों से चल रही थी। ऐसे में महिला की ब्रेन एमआरआई करवाई गई जिसमें ट्यूमर पाया गया। जिसमें दिखा कि ट्यूमर ब्रेन के अगले हिस्से में है और नाक एवं ब्रेन को जोडने वाली हड्डी में तक जा रहा है। ऐसे में तुंरत ऑपरेषन करने का निर्णय लेकर सर्जरी कर ट्यूमर को हटाया गया। सर के अंदर इतने बड़े ट्यूमर को हटाते हुए आस-पास की नसों को सुरक्षित रखन...

जयपुर राजस्थान,,एंटी करप्शन फॉउन्डेशन राजस्थान प्रदेश की बैठक आज बनीपार्क स्थित होटल द ग्रांड मजेसटिक में आयोजित हुई।

Image
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर जयपुर संवाददाता/महेन्द्र प्रताप सिंह      एंटी करप्शन फॉउन्डेशन की बैठक हुई सम्पन्न  एंटी करप्शन फॉउन्डेशन राजस्थान प्रदेश की बैठक आज बनीपार्क स्थित होटल द ग्रांड मजेसटिक में आयोजित हुई। मीडिया कॉर्डिनेटर महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता स्टेट चीफ डाइरेक्टर राधेश्याम गुप्ता ने की। उन्होंने संगठक के विस्तार व सक्रियता पर चर्चा करते हुये समाज के प्रबुध्द जनों को संगठन से जोड़ने की अपील की। जिससे संगठन का प्रभावी संचालन किया जा सके व भ्रष्टाचार से मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को पूरा किया जा सके। इस अवसर परसुभाष गोयल , अजीत जैन ,हरीश जग्गी ,जी .सी .मूंदडा ,सुनील ब्योत्रा राजेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

Image
जयपुर दिनांक 29 दिसंबर 2023 कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉक स्तरों पर आगामी 30 जनवरी तक संगठन के प्रशिक्षित पंचायती राज व नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों द्वारा विचारगोष्ठी, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, ग्राम यात्राएं, श्रमदान, चरखा घर, जनसुनवाई जैसी रचनात्मक गतिविधियां आम नागरिकों के बीच संपादित कर रहे हैं। आरजीपीआरएस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव ने बताया कि विगत 6 माह से कांग्रेस का वैचारिक कैडर तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों के तहत इस सप्ताह इन प्रशिक्षित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कांग्रेस विचारधारा को आम नागरिकों में लोकप्रिय बनाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें प्रशिक्षित कार्यकर्ता कांग्रेस विचारधारा के‌ बुनियादी मूल्यों एवं...

कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।n

Image
जयपुर दिनांक 29 दिसंबर 2023 कांग्रेस का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस)कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉक स्तरों पर आगामी 30 जनवरी तक संगठन के प्रशिक्षित पंचायती राज व नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों द्वारा विचारगोष्ठी, सर्व धर्म प्रार्थना सभा, ग्राम यात्राएं, श्रमदान, चरखा घर, जनसुनवाई जैसी रचनात्मक गतिविधियां आम नागरिकों के बीच संपादित कर रहे हैं। आरजीपीआरएस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव ने बताया कि विगत 6 माह से कांग्रेस का वैचारिक कैडर तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सर्वोदय संकल्प कार्यक्रमों के तहत इस सप्ताह इन प्रशिक्षित जनप्रतिनिधियों के द्वारा कांग्रेस विचारधारा को आम नागरिकों में लोकप्रिय बनाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें प्रशिक्षित कार्यकर्ता कांग्रेस विचारधारा के‌ बुनियादी मूल्यों एवं...

सुरेरा राजस्थान,,विकसित भारत संकल्प के ड्रोन की उड़ान शुक्रवार को सुरेरा, मंढा में

Image
विकसित भारत संकल्प के ड्रोन की उड़ान शुक्रवार को सुरेरा, मंढा में (अर्जुन राम मुंडोतिया) सुरेरा।  सुरेरा। सुरेरा ग्राम पंचायत में रथ पहुँचने स्वागत किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और संबंधित व्यक्ति तक उस योजना का लाभ पहुंचे इस हेतु शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत सुरेरा,और मंढा पहुंचने पर मंढा ग्राम पंचायत सरपंच नेमसिंह और सुरेरा सरपंच भगवती देवी के साथ ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा दांतारामगढ़ वैन के प्रभारी राजेंद्र सरोज ने बताया कि प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं में सत्रह ऐसी योजनाओं यथा उज्जवला,किसान सम्मान,जन धन,आयुष्मान भारत,सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति,अटल पेंशन किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि की जानकारी तथा मौके पर उपस्थित लोगों में से उस मापदंड में आने वाले लोगों को लाभ दिया गया। साथ ही उनका पंजीयन भी किया गया। इस शिविर में जनप्रतिनिधि गजानंद कुमावत ,प्रधान प्रतिनिधि प्रभूसिंह गोगावास ,सरपंच भगवती देवी बुरड़क ने सभी उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलाई साथ ही डे प्रभारी रामनिवास झाझडिया ने ऑनलाइन...