www.deshkadarpannews.com. केन्द्रीय बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राज्य की कांग्रेस सरकार का बजट धोखा व छलावा : राजेन्द्र राठौड़ ।
देशकादपॅण.न्यूज, जयपुर, 26 फरवरी 2020। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय बजट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चैधरी, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए सतीश सरीन ने अपने विचार रखें।
इस कार्यशाला मंे केन्द्रीय बजट के प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की गई। साथ ही वक्ताओं ने राजस्थान के बजट व राजस्थान सरकार की खामियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस कार्यशाला का आयोजन प्रदेश में 200 से अधिक विभिन्न छोटी-बड़ी केन्द्रीय बजट जागरूकता संगोष्ठी करवाने हेतु बनाये गये जिला संयोजकों को आमंत्रित किया गया था। साथ ही प्रदेश के पैनालिस्ट व प्रवक्ता एवं कुछ प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए सतीश सरीन ने बताया कि आगामी 10-20 मार्च की मध्यावधि में केन्द्रीय बजट के सम्बन्ध में जागरूकता संगोष्ठीयां आयोजित की जायेगी। साथ ही राजस्थान बजट की कमियों को भी उजागर किया जायेगा। इन संगोष्ठियों को केन्द्र, प्रदेश एवं स्थानीय नेता भी सम्बोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट की विशेषताएं एवं यूपीए व एनडीए के बजट का तुलनात्मक वर्णन किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने केन्द्रीय बजट को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सरल शब्दों में बजट का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 12 लाख करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के कारण देश का विकास रूका हुआ था।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काबजट ‘‘हर काम देश के नाम’’ वाला रहा है। 2014 से पहले 53 करोड़ लोगों के बैंक में खाते नहीं थे, जब से केन्द्र में मोदी की सरकार आई है उनके पहली बार बैंक में खाते खुले।
उन्होंने कहा कि केन्द्र का यह बजट ‘‘हर काम देश के नाम’’ का है। इस बजट की तीन महत्वपूर्ण बातें रही (1) महत्वाकांक्षी भारत (2) जिम्मेदार भारत (3) सभी का सम्पूर्ण विकास, इन विषयों को हमें नीचे तक जनता के बीच लेकर जाना है। 2014 के बाद जबसे मोदी सरकार केन्द्र में आई है, जब से देश में 5 चीजों पर विशेष रूप से चर्चा हो रही है (1) पारदर्शी सरकार (2) सर्वाधिक निर्णय लेने वाली सरकार (3) सबसे ज्यादा जनभागीदारी वाली सरकार (4) सर्वाधिक गरीब कल्याण करने वाली सरकार एवं (5) गौरव स्वाभिमान वाली सरकार है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवं राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने राज्य के बजट की धज्जियाँ उड़ाते हुए उसे झूठ का पुलिंदा बताया। साथ ही राजेन्द्र राठौड़ ने उनके द्वारा विधानसभा में उठाये गये बजट के खिलाफ मुद्दों के बारे में भी बताते हुए कहा कि यह सरकार विकास के आधारभूत ढाँचे को भी शुरू नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों में जिस प्रकार से बिजली दरें बढ़ायी गई है, उसी प्रकार यह सरकार अपना घाटा पूरा करने के लिए गुपचुप तरीकों से कर लगाकर राजस्थान की जनता पर भार ड़ालने का काम कर सकती है। अतः प्रदेश की जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए।
इससे पूर्व संगोष्ठी की शुरूआत में राजस्थान विŸा आयोग की पूर्व अध्यक्ष डाॅ. ज्योति किरण शुक्ला, सीएस डाॅ. श्याम अग्रवाल, सीए सुरेश गर्ग, सीए आर.पी. विजय, सीए रोहित रूवाटिया ने भी केन्द्रीय बजट के विषय में अपने विचार रखें।
www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment