राष्ट्रीय विवादित पूवॅ IPS अधिकारी डी जी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आ ई जी ।
www.deshkadarpannews.com. राष्ट्रीय विवादित पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आईजी । देशकादपॅण.न्यूज, गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से वंजारा के प्रमोशन से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑर्डर भी जारी किया गया है जिसमें उनकी पोस्ट और वेतन के संबंध में जानकारी दी गई है। Desh Ka Darpan News, Updated: February 26, 2020 विवादित पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद बनाया आईजी पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा। देशकादपॅण.न्यूज, विवादित पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा को गुजरात सरकार ने रिटायरमेंट के बाद इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) पद पर नियुक्त किया गया है। वंजारा इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में आरोपी रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने दोनों ही मामलों में उन्हें बरी कर दिया था। वंजारा 8 साल तक जेल में रहे। आप को बता दे कि वे सितंबर 2007 से पेंशन और वेतन बकाए के हकदार हैं। गुजरात सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से वंजारा के प्रमोशन से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑर्डर भी जारी किया गया है जिसमें उनकी पोस्ट और वेतन के संबंध में जानकारी दी गई है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वंजारा 31 मई 2014 में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से रिटायर हुए थे। सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तारी के बाद मई 2007 में उन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन्हें इशरत जहां केस में भी आरोपी बनाया गया था। www.dedhkadarpannews.com

Comments
Post a Comment