कोलकता में शाही सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 174 सभी धमॅ के जोड़ो ने शादी रचाई ।

देशकादपॅण.न्यूज; (14 फरवरी ) प्यार के दिन प्यार का संदेश। कोलकता में सभी धमॅ के   170 जोड़ो ने  सामुहिक विवाह के आयोजन शादी रचाई  हैं। , जब सीएए और एनआरसी  पर  पूरे देश में  लोग रास्ते पर  उतरा है , तो  ऐसे समय में   कोलकाता के 4 वें वार्ड के संपादक गौतम हलधर के गुजरने के बाद ही  यह  आयोजन उनकी  याद दिलाता है । सुबह   से ही संताल समुदाय के लोग धम्म पदक की लय में नाच रहे थे। संथाल धर्म के हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, महिला और पुरुष    इसमें लगे हुए थे ।   । चारों हाथ एक साथ, पुजारी अनुष्ठान, मौलबीर निकाह और पिता के आशीर्वाद  की धुन    लगा हुआ था और सभी  इसके  माध्यम से एकजुट हुए  थे।        इस  शाही शादी का आयोजन कोलकाता के वार्ड 4 में इंदिरा मातृसदन मैदान में सामूहिक विवाह के अवसर पर किया गया था।  इसमें      दुल्हन के लिए, अच्छी   कंपनी के बिस्तर, अलमारी, , बर्तन, मच्छरदानी  जूते, कपड़े, साइकिल, सिलाई मशीन, सोने के गहने सहित कई सामान   दिये गये ।  पश्चिम बंगाल से   सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे। उन्होंने नगरपालिका की  इस   पहल  पर    काफी खुसी जाहिर किया और  धन्यवाद  दिया। इस साल नौवा वषीॅक सामुहिक विवाह  का  सामाजिक कार्यक्रम का समापन हुआ। आए हुए अतिथियों के लिए   भोज का आयोजन किया गया था । www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*