शाहिनबाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा पुलिस दे भरोसा तो खुल सकता है रास्ता ।


www.deshkadarpannews.com.
          देशकादपॅण.न्यूज,  शाहिनबाग के प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों से कहा- पुलिस दे लिखित भरोसा तो खुल सकता है एक ओर का रास्ता ।   देशकादपॅण.न्यूज , नई दिल्ली Updated Fri, 22 Feb  प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते वार्ताकार -फोटो , सुरक्षा मिले तो खुल सकता है एक ओर का रास्ता - इसके बाद ही करेंगी रणनीति का खुलासा, पुरुषों को किया गया था बाहर विस्तार शाहीन बाग का रास्ता खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकारों को तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों से जद्दोजहद करनी पड़ी। पुरुषों को बाहर कर केवल महिला प्रदर्शनकारियों से वार्ता में उन्होंने कहा कि आप लोग यातायात सामान्य करने के लिए कम से कम एक तरफ का रास्ता खाली कर दें। किसी भी खतरे की स्थिति में पुलिस आपको पूरी सुरक्षा देगी। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भरोसा न होने की बात कही। उनके सामने शाहीन बाग के एसएचओ ने चाक-चौबंध सुरक्षा का आश्वासन दिया, पर वे पुलिस के दावों को खोखला बताते रहे। प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन के सामने पुलिस से सुरक्षा का लिखित भरोसा देने को कहा। उन्होंने इसके बाद ही आगे की रणनीति का खुलासा करने की बात कही है। वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शुक्रवार देर शाम शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल पहुंचे। यहां साधना ने सबसे पहले पुरुष प्रदर्शनकारियों को मंच से बाहर जाने को कहा। उन्होंने केवल महिलाओं से वार्ता की बात कही। पुरुषों के जाने के बाद महिलाएं दो पंक्तियां बनाकर बैठ गईं। इसके बाद दोनों वार्ताकार मंच से उतरकर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए। प्रदर्शनकारी रास्ता खाली न करने पर अड़े रहे। वार्ताकार साधना ने कहा कि यहां इतने चेहरे हैं और हर कोई नेता नजर आता है। प्रदर्शनकारियों से कहा गया कि वे दूसरों की परेशानी भी समझें और कम से कम एक तरफ का ही रास्ता चालू होने दें। एक तरफ का रास्ता खाली करने की बात पर प्रदर्शनकारियों ने जामिया का हवाला देते हुए खुद को खतरा होने की बात कही। वार्ताकारों ने मौके पर मौजूद शाहीन बाग के एसएचओ विजय पाल से पूछा तो उन्होंने पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। पुलिस के इन दावों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से सुरक्षा की बात लिखित में मांगी। एसएचओ ने आला अधिकारियों से बातचीत कर आगे का निर्णय लेने की बात कही।   देशकादपोण.न्यूज,  प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों से नोएडा की ओर से आने वाले रास्ते को बिना वजह बंद करने की शिकायत की। इस पर वार्ताकारों ने पुलिस से पूछा कि महामाया पुल के पास बैरिकेड लगाकर रास्ते को क्यों बंद किया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बंद किया गया था तो शुक्रवार को पुलिस ने रास्ते को सुबह दस मिनट के लिए क्यों खोला था? इन सवालों के बाद पुलिस भी वार्ताकारों के सामने प्रदर्शनकारियों को जवाब नहीं दे पाई। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे के भीतर नोएडा की ओर का रास्ता खोल दिया जाएगा। इस संबंध में वार्ताकार शनिवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत कर सकते हैं।                     10 मिनट के लिए खुला शाहीन बाग का रास्ता, भड़क उठे प्रदर्शनकारी, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला माहौल ।     21 फरवरी  मध्यस्थ वकील भी शाहीन बाग की महिलाओं से हो रहे हैरान, पूछ रही हैं ऐसे-ऐसे सवाल  ।  www.deshkadarpannews.com.                     

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*